राशा थडानी ने मिनी ड्रेस में दिखाई अदाएं, खूबसूरती में मां को छोड़ा पीछे

photo credit: social media
रवीना टंडन की लाडली बेटी राशा थडानी ने हाल ही में अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह बेहद खूबसूरत और स्टाइलश नजर आ रही हैं।
नई फोटोज में राशा थडानी व्हाइट कलर की कटस्लीव मिनी ड्रेस पहन नजर आ रही हैं। राशा फोटो में अपनी अदाओं का जलवा दिखा रही हैं।
फोटोज में राशा हरियाली के बीच व्हाइट कलर की ड्रेस पहने कैमरा के लिए पोज जे रही हैं। राशा ने स्टाइलिश ड्रेस के साथ अपने बालों को बीच से पार्टिशन करके ओपन छोड़ा है।
राशा ने अपने लुक को निखारने के लिए लाइट मेकअप के साथ विंग्ड आई-लाइनर और रेड लिपस्टिक लगाया है। राशा ने एक हाथ में कई सारे ब्लैक ब्रेस्लेट पहनकर अपने लुक को कंप्लीट किया है।
फोटोज में राशा कभी स्टाइल, तो कभी स्माइल के साथ पोज कर रही हैं। राशा की ये तस्वीरें लोगों को खूब पसंद आ रही हैं। खूबसूरती में राशा अपनी मां रवीना टंडन को भी मात दे रही हैं।
बता दें कि राशा लंबे समय से फिल्मी दुनिया में डेब्यू करने को लेकर चर्चे हैं, लेकिन अभी तक राशा का कोई प्रोजेक्ट ऑफिशियली अनाउंस नहीं किया गया है।
राशा के फिल्मी डेब्यू से पहले ही उनके स्टाइल और अदाओं के लाखों फैंस बन गए हैं।
राशा को बड़े पर्दे पर उनके फैंस देखने को बेताब हो रहे हैं। लोगों का मानना है कि राशा जब भी फिल्मी दुनिया में आएंगी सभी हिरोइनों को पीछे छोड़ देंगी।