अधूरी इच्छा पूरी करने के लिए शिवलिंग पर चढाएं ये खास चीज
photo credit: social media
शिवलिंग पर जलाभिषेक करने के अलावा वार अनुसार शिव जी पर कुछ विशेष सामग्री अर्पित करने पर मनचाही इच्छा पूरी होती है।
जानें शिवलिंग पर क्या चढ़ाने से भक्तों को कौन सा लाभ मिलता है।
सोमवार को शिवलिंग पर कच्चा दूध चढ़ाएं। कच्चा दूध चढ़ाने से चंद्रमा मजबूत होता है और शिव प्रसन्न होते हैं। मानसकि तनाव से मुक्ति मिलती है।
मंगलवार को शिवलिंग पर शहद चढ़ाएं। मान्यता है इससे विवाह में आ रही बाधाएं दूर होती है, साथ ही मांगलिक दोष खत्म होता है। मंगल कार्य सिद्ध होते हैं।
बुधवार को शिवलिंग पर बेलपत्र अर्पण करना चाहिए। बेलपत्र भगवान शिव को अत्यंत प्रिय है। तीन या पांच पत्तियों वाला बेलपत्र शिव जी पर चढ़ाने से घर में सुख-समृद्धि आती है।
गुरूवार के दिन शिवलिंग का गन्ने के रस से अभिषेक करें। इससे शत्रुओं का नाश होता है और दांपत्य जीवन सुखमय बनता है।
शुक्रवार को शिवलिंग पर गुलाब जल या चंदन का पानी अर्पित करने से शुक्र मजबूत होता है और आर्थिक तंगी दूर होती है।
शनिवार के दिन शिवलिंग पर काले तिल या काला उड़द चढ़ाने से शनि देव के अशुभ प्रभाव से छुटकारा मिलता है। शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या का अशुभ असर नहीं पड़ता।
रविवार के दिन जल में अक्षत मिला लें फिर शिवलिंग पर इसे अर्पित करें। इससे सूर्य ग्रह मजबूत होता है। सूर्य जीवन में प्रसिद्दी प्रदान करता है।