×

Saptahik Rashifal19 May se 25 May 2024: इस सप्ताह इनके जीवन में आएगा खूब सारा पैसा,पलटेगी किस्मत, जानिए अपना साप्ताहिक राशिफल

Saptahik Rashifal in hindi 19 May se 25 May 2024 : (साप्ताहिक राशिफल 19 मई से 25 मई 2024) : जानिए साप्ताहिक राशिफल में जातक के स्वास्थ्य, वैवाहिक जीवन व प्रेम, धन-धान्य और समृद्धि, परिवार एवं व्यवसाय तथा नौकरी से जुड़ी जानकारी ।

Suman  Mishra | Astrologer
Published on: 18 May 2024 1:18 AM GMT (Updated on: 25 May 2024 12:09 PM GMT)
Saptahik Rashifal19 May se 25 May 2024: इस सप्ताह इनके जीवन में आएगा खूब सारा पैसा,पलटेगी किस्मत, जानिए अपना साप्ताहिक राशिफल
X

सांकेतिक तस्वीर ( सौ. से सोशल मीडिया)

साप्ताहिक राशिफल ( 19 मई से 25 मई 2024 , 19 May se 25 May 2024 Ka Love Saptahik Rashifal ) अप्रैल का यह सप्ताह मेष से मीन राशि के जातक के लिए बिजनेस सेहत और प्यार को लेकर साप्ताहिक भविष्यफल में आने वाला सप्ताह कैसा रहेगा, इस सप्ताह का पढ़ें साप्ताहिक लव राशिफल... साप्ताहिक बिजनेस राशिफल, साप्ताहिक राशिफल - NewsTrack का लव साप्ताहिक राशिफल ) ग्रह गोचर आधारित होता है। इसके आधार पर जातक के स्वास्थ्य, वैवाहिक जीवन व प्रेम, धन-धान्य और समृद्धि, परिवार एवं व्यवसाय तथा नौकरी से जुड़ी जानकारी होती है।

साप्ताहिक मेष राशिफल 19 May se 25 May 2024 ( Aries Horoscope Weekly ) मेष राशि को इस सप्ताह आप अपने जीवन में कई महत्त्वपूर्ण परिवर्तन होने की अपेक्षा कर सकते है| किसी महत्त्वपूर्ण निर्णय लेने के लिए आपको बुलाया जा सकता है, यह कार्य सम्बंधित या फिर किसी दूसरी जगह जाने के बारे में हो सकता है| यदि पिछले कुछ समय से कोई कार्य लंबित है तो उसे पूरा करने के लिये भी यह सही समय है साथ ही निवेश करने के लिहाज से भी यह समय आपके लिये फायदेमंद हो सकता है

  • मेष राशि प्यार- परिवार ( Love& Family) इस सप्ताह दांपत्य जीवन सुखद बीतेगा।
  • मेष राशि उपाय ( Remedy) इस सप्ताह जातक आदित्यह्रदय स्त्रोत का पाठ करें।
  • मेष राशि शुभ अंक (Lucky Number) 1,8

साप्ताहिक वृष राशिफल 19 May se 25 May 2024 (Taurus Horoscope Weekly) वृष राशि के जातक के लिए इस सप्ताह आपके खर्चों में भी वृद्धि होने के आसार हैं।आपका प्रेम जीवन बहुत अच्छा रहने के आसार हैं, आपके जीवन में हो रहे बदलावों को लेकर आपके साथी में भी उत्साह रहेगा। परिजनों के साथ भी अच्छा समय व्यतीत करने को मिल सकता है।

  • वृष राशि प्यार- परिवार ( Love& Family) इस सप्ताह जातक को प्यार मिलेगा।
  • वृष राशि उपाय ( Remedy) ऊं भास्कराय नम: मंत्र का जप करें।
  • वृष राशि शुभ अंक (Lucky Number) 2, 7

साप्ताहिक मिथुन राशिफल 19 May se 25 May 2024( Gemini Horoscope Weekly) मिथुन राशि के जातक के लिए इस सप्ताह कुछ कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। कार्यस्थल पर आपको सावधानी से कार्य करने की जरुरत है ,आर्थिक रुप से आपकी स्थिति सामान्य रह सकती है और उसमें सुधार होने के आसार भी आपको नजर आ सकते हैं। रोमांटिक जीवन की अगर बात करें तो आपको अपने साथी से भरपूर सहयोग मिल सकता है

  • मिथुन राशि प्यार- परिवार ( Love& Family) इस सप्ताह अपने साथी को याद करेंगे। आज मुलाकात नहीं हो पाएगी। किसी कष्ट का सामना कर सकते हैं।
  • मिथुन राशि उपाय ( Remedy) लाल चीजें करें दान और केसरिया रंग का कपड़ा पहनें।
  • मिथुन राशि शुभ अंक (Lucky Number) 3, 6

साप्ताहिक कर्क राशिफल 19 May se 25 May 2024(Cancer Horoscope Weekly) इस सप्ताह इस राशि के जातक आपको भी अपने साथी की भावनाओं का खयाल रखने की आवश्यकता होगी। साथी के साथ लगातार बातचीत करते रहें और अपनी परेशानियों को उसके साथ सांझा करेंगें तो आपके संबंध और भी मजबूत हो सकते हैं।

  • कर्क राशि प्यार- परिवार ( Love& Family) इस सप्ताह पत्नी के साथ रोमांटिक पल गुजरेगा।
  • कर्क राशि उपाय ( Remedy) धार्मिक पुस्तकें दान करें।
  • कर्क राशि शुभ अंक (Lucky Number) 4


सांकेतिक तस्वीर ( सौ. से सोशल मीडिया)

साप्ताहिक सिंह राशिफल 19 May se 25 May 2024(Leo Horoscope Weekly) इस सप्ताह इस राशि के जातक आप अपनी अच्छाइयों के कारण अपने आस-पास जानकारों के बीच आकर्षण का केंद्र बन सकते हैं। अपने व्यक्तित्व से आप ना सिर्फ अपने करीबियों को प्रभावित करेंगे बल्कि आपका आकर्षण आपके दोस्तों की संख्या में भी इजाफा कर सकता है। सामाजिक समारोह में शिरकत करने का मौका मिल सकता है जिसमें आपकी प्रशंसा भी हो सकती है।

  • सिंह राशि प्यार- परिवार ( Love& Family)जातक को यात्रा के दौरान प्यार मिलेगा।
  • सिंह राशि उपाय ( Remedy)सूर्य नमस्कार से दिन की शुरुआत करें।
  • सिंह राशि शुभ अंक (Lucky Number) 5

साप्ताहिक कन्या राशिफल 19 May se 25 May 2024(Weekly Virgo Horoscope )इस सप्ताह इस राशि के जातक के लिए आपको अपनी सेहत की ओर से भी सचेत रहने की आवश्यकता है। आपकी उपलब्धि से आपके अपने खुद को गौरवान्वित महसूस करेंगें। व्यावसायिक रुप से परिस्थितियां सामान्य बनी रहने के आसर हैं, तय समय में लक्ष्यों को आसानी से पा सकते हैं।

  • कन्या राशि प्यार- परिवार ( Love& Family) विवाह बंधन में बंधेंगे।घर के कीमती सामान की रक्षा करें और परिवार के साथ सतर्क रहें।
  • कन्या राशि उपाय ( Remedy) आदित्यह्रदय स्त्रोत का पाठ करें।
  • कन्या राशि शुभ अंक (Lucky Number)1, 8

साप्ताहिक तुला राशिफल 19 May se 25 May 2024 ( Weekly Libra Horoscope ) तुला राशिफल की गणना के अनुसार यह सप्ताह आपके लिए बहुत ही सुखद एवं सरल रहने के आसर हैं| आप अपने अंदर एक नई उर्जा को महसूस करेंगें। कार्यस्थल पर भी बेहतरीन प्रदर्शन कर सबको प्रभावित कर सकते हैं| इस समय किसी भी योजना में आप निवेश करने का मन बना रहे हैं तो बेहतर परिणाम मिलने की उम्मीद कर सकते हैं

  • तुला राशि प्यार- परिवार ( Love& Family) जातक लव लाइफ में दिल ऑफिस में सहयोगी पर आएगा।
  • तुला राशि उपाय ( Remedy) इस सप्ताह चांदी का सिक्का पीपल के पेड़ के नीचे गाड़ देंगे तो अच्छा रहेगा।
  • तुला राशि शुभ अंक (Lucky Number) 2,7

साप्ताहिक वृश्चिक राशिफल 19 May se 25 May 2024(Scorpio Horoscope Weekly ) वृश्चिक राशि के जातक इस सप्ताह आपकी आर्थिक स्थिति भी बेहतर होने व अनेपक्षित स्रोतों से धन लाभ होने की प्रबल संभावनाएं है| किन्तु आपको अपने व्यक्तिगत जीवन की ओर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है| इस समय आपके या परिवार के किसी सदस्य के स्वास्थय में गड़बड़ी हो सकती है। कुछ जातक अपने भविष्य को लेकर भी चिंतित हो सकते हैं।

  • वृश्चिक राशि प्यार- परिवार ( Love& Family) जातक इस सप्ताह पुराना प्यार मिलेगा।परिवार के किसी भी विवाद से दूर रहेंगे तो अच्छा रहेगा।
  • वृश्चिक राशि उपाय ( Remedy) सूर्य को अर्ध्य देंगे तो वर्चस्व बढ़ेगा।
  • वृश्चिक राशि शुभ अंक (Lucky Number) 1, 8

सांकेतिक तस्वीर ( सौ. से सोशल मीडिया)

साप्ताहिक धनु राशिफल 19 May se 25 May 2024 (Sagittarius Horoscope Weekly) इस सप्ताह इस राशि के जातक के लिएइस सप्ताह आपको सबके शिकवे दूर करने का अवसर मिलने के आसार हैं। कार्यस्थल के दबाव व तनाव से आपको राहत मिलने और परिजनों के साथ बहुत अच्छा समय व्यतीत करने को मिल सकता है। यदि आप व्यवसायी हैं और अपनी किसी नई परियोजना को सिरे चढ़ाने की सोच रहे हैं तो इससे बेहतर समय नहीं हो सकता। अपनी जेब ढ़ीली करने के लिये तैयार रहें क्योंकि खुशियों की कोई कीमत नहीं होती

  • धनु राशि प्यार- परिवार ( Love& Family)आने वाले सप्ताह में लव पार्टनर का दिन अच्छा रहने वाला है। प्यार के लिए दिन सुहावना रहेगा।
  • धनु राशि उपाय ( Remedy) भगवान शिव को बिल्व पत्र चढ़ाएं।
  • धनु राशि शुभ अंक (Lucky Number)9,12

साप्ताहिक मकर राशिफल 19 May se 25 May 2024( Capricorn Horoscope Weekly) इस सप्ताह इस राशि के जातक के लिए परिस्थितियां आपके अनुकूल नहीं लग रही हैं, हो सकता है इस सप्ताह आपका स्वभाव चिड़चिड़ा रहे, जब आप कुछ और सोचते हैं और हो कुछ और जाता है और ऐसा बार-बार हो तो स्वभाव में नकारात्मकता आ ही जाती है। आपके लिये सुझाव है कि जितना हो सके इस सप्ताह संयम से काम लें और चाहे कैसी भी स्थिति हो आवेश में न आयें।

  • मकर राशि प्यार- परिवार ( Love& Family) आप इस सप्ताह साथी से मनमुटाव होगा।
  • मकर राशि उपाय ( Remedy) व्यवसायिक लाभ के लिए 11 दीपदान मां गंगा के नाम करें।
  • मकर राशि शुभ अंक (Lucky Number) 10, 11

साप्ताहिक कुंभ राशिफल 19 May se 25 May 2024( Aquarius Horoscope Weekly) इस सप्ताह इस राशि के जातक के लिए कार्यस्थल पर किसी प्रकार की हड़बड़ी न दिखाएं और सिर्फ अपने काम से काम रखें। व्यवसायी जातक फिलहाल जो चल रहा है उसी पर ध्यान दें नई परियोजना की शुरुआत के लिये थोड़ा इंतजार करें। रोमांटिक जीवन का आनंद भी आपको तभी मिलने की उम्मीद है जब आप अपने साथी की भावनाओं को आहत न करें।

  • कुंभ राशि प्यार- परिवार ( Love& Family) जातक प्रेम में तनाव मिलेगा।
  • कुंभ राशि उपाय ( Remedy) तांबे के लोटे में जल भरकर भगवान शिव को चढाएं।
  • कुंभ राशि शुभ अंक (Lucky Number) 7,11

साप्ताहिक मीन राशिफल 19 May se 25 May 2024(Pisces Horoscope Weekly ) इस सप्ताह इस राशि के जातक के लिए इस कलह को शांत करने में आपकी भूमिका अहम हो सकती है, प्रयासरत रहें तमाम पारिवारिक मुद्दों को सुलझाने के लिहाज से यह समय आपके लिये बहुत अच्छा है। जहां तक काम का सवाल है तो इसके लिये भी यह सप्ताह बहुत ही शानदार हैं।

  • मीन राशि प्यार- परिवार ( Love& Family) जातक मन बेचैन रहेगा।परिवार से प्यार की कमी रहेगी।
  • मीन राशि उपाय ( Remedy) शाम घर के मंदिर में देसी घी का दीपक लगाएं और घण्टी बजाएं ।
  • मीन राशि शुभ अंक (Lucky Number) 9,12

  • 19 May se 25 May 2024 Ka Love Saptahik Rashifal, Saptahik Rashifal 19 May se 25 May 2024 ,19 मई से 25 मई 2024 साप्ताहिक राशिफल, Saptahik Rashifal ,Saptahik horoscope and Weekly Zodiac, Horoscope Astrology Remedies , साप्ताहिक लव राशिफल, साप्ताहिक मीन राशिफल, साप्ताहिक कुंभ राशिफल,rashifal hindi mesh vrishabh mithun kark singh kanya tula vrishchik dhanu makar kumbha meen साप्ताहिक राशिफल 19 May se 25 May 2024 Ka Saptahik Rashifal, Weekly Rashifal love, weekly Rashifal business, weekly Horoscope Astrology Remedies , साप्ताहिक लव राशिफल, साप्ताहिक मीन राशिफल, साप्ताहिक कुंभ राशिफल, Saptahik Rashifal ki bhavishyavani, मेष का प्यार, कुंभ का जीवनसाथी, मीन का करियर, मिथुन की सेहत, Meen Saptahik Rashifal 19 May se 25 May 2024


    दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए
    @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Suman  Mishra | Astrologer

Suman Mishra | Astrologer

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story