×

Budhwar Ke Upay: बुधवार को भूलकर भी न करें ये कार्य, गणेश जी हों जाते हैं नाराज

Budhwar Ke Upay: बुधवार के दिन भगवान गणेश जी और माता सरस्वती की पूजा जाती और कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना फायदेमंद साबित होता है।

Anupma Raj
Report Anupma Raj
Published on: 18 Jan 2023 1:01 AM GMT
Goddess Saraswati
X

Budhwar Ke Upay (Image: Social Media)

Budhwar Ke Upay: बुधवार के दिन भगवान गणेश जी और माता सरस्वती की पूजा जाती है। इस दिन कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए। दरअसल कुछ ऐसे कार्य शास्‍त्रों में बताए गए हैं जो बुधवार को करने से आपकी बुद्धि की हानि होती है। बता दें बुध ग्रह के नाम से ही बुधवार का नाम पड़ा है। जिनकी कुंडली में बुध ग्रह की स्थिति कमजोर है तो उनको बुधवार के दिन कुछ ज्योतिषीय उपाय जरूर करने चाहिए। आइए जानते हैं बुधवार के दिन क्या करें उपाय:

बुधवार के दिन पान नहीं खाना चाहिए।

बुधवार को दूध को जलाकर रबड़ी, खोया या फिर किसी भी प्रकार की खीर ननहीं नानी चाहिए।

बुधवार के दिन ना ही नए जूते और कपड़े खरीदें और ना ही नए पहनें।

बुधवार के दिन भूलकर भी घर की या फिर बाहर की किसी कन्‍या को डांट नहीं लगानी चाहिए। बल्कि आदर पूर्वक कन्या को घर में बुलाकर भेंट और उपहार देना चाहिए।

बुधवार के दिन भूलकर भी किन्‍नरों का मजाक। भूलकर भी नहीं करना चाहिए। बल्कि जल्दी ही संभव उनकी मदद करनी चाहिए।


कहते हैं बुधवार को लड़कियों को मायके से विदा नहीं करना चाहिए और पुरुषों को ससुराल नहीं जाना चाहिए। इस दिन बहन, बुआ और बेटी को घर पर आमंत्रित नहीं करना चाहिए

इस दिन टूथ पेस्‍ट, ब्रश या फिर बालों से संबंधित किसी वस्‍तु की खरीद नहीं करनी चाहिए।

अगर आप पुत्री की माता हैं तो बुधवार के दिन सिर नहीं धोना चाहिए। दरअसल ऐसा करने से लड़की के स्‍वास्‍थ्‍य पर खराब प्रभाव पड़ता है।

शास्त्रों में बताए गए उपाय मुताबिक इन उपायों को रने स बुद्धि की हानि होती है।

पान नहीं खाना चाहिए।

इस दिन ना ही नए जूते खरीदें

और कपड़े खरीदें और न ही नए पहनें।

बुधवार के दिन इस दिन भूलकर भी घर की या फिर बाहर की किसी कन्‍या को डांट नहीं लगानी चाहिए। बल्कि आदर पूर्वक घर में बुलाकर भी भेंट और उपहार देना चाहिए।

बुधवार के दिन टूथ पेस्‍ट, ब्रश या फिर बालों से संबंधित किसी वस्‍तु की खरीद नहीं करनी चाहिए। इन उपायों को करने से बहुत लाभ होगा और सभी देवी देवताओं का कृपा प्राप्त होता है।

Anupma Raj

Anupma Raj

Sports Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story