×

TRENDING TAGS :

Election Result 2024

Hero Extreme 125R Bike: थमने का नाम ही नहीं ले रहा हीरो एक्सट्रीम 125R बाईक की बुकिंग का सिलसिला,जानिए डिटेल

Hero Extreme 125R Bike: यही वजह है कि बुकिंग के अनुरूप आपूर्ति करने के लिए कम्पनी अपनी एक्सट्रीम 125R बाइक का उत्पादन बढ़ाने की दिशा में काम कर रही है।

Jyotsna Singh
Published on: 17 May 2024 10:51 AM GMT
Hero Extreme 125R Bike ( Social Media Photo)
X

Hero Extreme 125R Bike ( Social Media Photo)

Hero Extreme 125R Bike: हीरो मोटोकॉर्प की बाईक एक्सट्रीम 125R के लिए कंपनी को जबरदस्त सफलता हासिल हो रही है। इसी साल जनवरी में लॉन्च हुई इस बाईक की लोकप्रियता के चलते उम्मीद से कहीं ज्यादा बुकिंग आने की वजह से अब इसकी आपूर्ति को लेकर कंपनी के लिए एक बड़ी चुनौती खड़ी हो चुकी है। यही वजह है कि बुकिंग के अनुरूप आपूर्ति करने के लिए कम्पनी अपनी एक्सट्रीम 125R बाइक का उत्पादन बढ़ाने की दिशा में काम कर रही है।आइए इस विषय में जानते हैं विस्तार से

इतना उत्पादन बढ़ाने की है योजना

हीरो कंपनी हीरो एक्सट्रीम 125R बाइक कीआपूर्ति क्षमता से कहीं ज्यादा बुकिंग मिलने की वजह से अब कम्पनी इस बाईक का उत्पादन प्रतिदिन 1,000 यूनिट तक बढ़ाने की तैयारी कर रही है। बताते चलें कि मौजूदा समय में कंपनी हर महीने इस मॉडल की 10,000 बाइक का उत्पादन करती है। वहीं अब इसकी उत्पादन क्षमता बढ़ने के बाद इस बाईक के मासिक उत्पादन में लगभग 20,000 से 25,000 तक का इज़ाफ़ा हो जाएगा। बड़ी संख्या में यूनिट्स के निर्माण के बाद उम्मीद की जा रही है कि एक्सट्रीम 125R मोटरसाइकिल के लिए चल रहे वेटिंग पीरियड में तेजी से कमी आएगी।


हीरो एक्सट्रीम 125R फीचर्स

हीरो एक्सट्रीम 125R बाईक में शामिल खूबियों की बात करें तोइस बाईक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, कॉल और SMS अलर्ट के साथ गति और फ्यूल लेवल इनसे जुड़ी सारी जानकारी इंस्ट्रूमेंट कंसोल पर डिस्प्ले के माध्यम से उपलब्ध मिलती हैं।इसके साथ ही इस बाइक में स्प्लिट सीट सेटअप के साथ इसमें स्प्लिट पिलियन ग्रैब्रेल्स की सुविधा को भी शामिल किया गया है। इस बाईक में एक्सट्रीम 200S बाईक की खूबियों को साझा करती हुईं शार्प टैंक एक्सटेंशन,हेडलाइट यूनिट, फुल LED लाइटिंग जैसी डिज़ाइन मिलती है।


हीरो एक्सट्रीम 125R इंजन

एक्सट्रीम 125R बाइक को कम्पनी ने 124.77cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन से लैस किया है। ये इंजन 8,250rpm पर 11.4bhp की पावर और 6,000rpm पर 10.5Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है।यह इंजन 56 किमी प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है


हीरो एक्सट्रीम 125R कीमत

हीरो की इस लेटेस्ट बाईक एक्सट्रीम 125R कीभारतीय बाजार में कीमत की बात करें तो इस बाईक को 2 वेरिंएट- IBS और सिंगल-चैनल ABS के साथ उतारा गया है। जिसमें IBS वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 95,000 रुपये और IBS वेरिएंट की कीमत 99,500 रुपये है।भारतीय बाजार में हीरो एक्सट्रीम 125R बाईक अपने सेगमेंट की TVS रेडर 125 से तगड़ी प्रतिस्पर्धा रखती है।

Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story