×

Driverless Electric Scooter: Ola ने लॉन्च किया देश का पहला ड्राइवरलेस स्कूटर, जानें किन खूबियों से है लैस

Driverless Ola Electric Scooter: Ola ने एक ऐसा स्कूटर लॉन्च किया है जो बिना ड्राइवर के ही चलेगा। बता दें ओला इलेक्ट्रिक ने इस नए स्कटूर की पेशकश मार्केट में की है।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 3 April 2024 2:14 PM GMT
Driverless Ola Electric Scooter
X

Driverless Ola Electric Scooter

Driverless Ola Electric Scooter: अब आपको जल्द ही सड़को पर ड्राइवरलेस स्कूटर देखने को मिला है। भारतीय मार्केट में अब ऐसे स्कूटर नजर आने वाला है, जिसे चलाने के लिए ड्राइवर की जरूरत नहीं होगी। दरअसल ओला ने एक ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर को रिवील किया है, जो कि ड्राइवर के बिना ही चलने में सक्षम होगा। इस बात की जानकारी ओला सीईओ भाविश अग्रवाल ने दी है। दरअसल ओला ने देश का पहला ऑटोनेमस इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है। बता दें कंपनी द्वारा इसे पहियों पर होने वाला रेवोल्यूशन भी कहा गया है।

बिना ड्राइवर के ही चलेगा स्कूटर

दरअसल Ola ने एक ऐसा स्कूटर लॉन्च किया है जो बिना ड्राइवर के ही चलेगा। बता दें ओला इलेक्ट्रिक ने इस नए स्कटूर की पेशकश मार्केट में की है। इस स्कूटर की खासियत ये है कि, ये AI फीचर से लैस है। इतना ही नहीं ये देश का पहला ऑटोनेमस इलेक्ट्रिक स्कूटर भी है।

ओला इलेक्ट्रिक के इस नए मॉडल का नाम ओला सोलो है। दरअसल ओला इलेक्ट्रिक की साइट पर कंपनी ने इस ओला सोलो से जुड़ी वीडियो शेयर की है। बता दें ये ड्राइवरलेस स्कूटर फुली ऑटोनोमस है। इतना ही नहीं ये स्कूटर स्पीडबंप्स और नेविगेटिंग ट्रैफिक को 100 फीसदी डिटेक्ट कर सकेगा। साथ ही ओला एप की मदद से आसानी से ओला सोलो के लिए राइड बुक किया जा सकता है। दरअसल इस स्कूटर को बनाने में AI टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हुआ है।


ओला का ये स्कूटर मार्केट में मौजूद सभी स्कूटरों से अलग होगा। बता दें ओला सोलो में QUICKIE.AI की मदद से ग्राउंड-ब्रेकिंग टेक्नोलॉजी को भी जोड़ा गया है। ओला सोलो में चिप LMAO9000 लगाया गया है, जिससे ओला सोलो ट्रैफिक का पता लगा पाने में सक्षम होगा। इसके अलावा ओला सोलो में सेल्फ चार्जिंग की सुविधा भी है। साथ ही ओला का ये स्कूटर अपने आप ही चार्जिंग के कम होने पर आस-पास के चार्जिंग स्टेशन का पता लगा लेगा और अपने आप ही चार्जिंग स्टेशन पर जाकर चार्ज हो जाएगा। इतना ही नहीं ओला सोलो में लर्निंग सिस्टम को भी जोड़ा गया है।

Anupma Raj

Anupma Raj

Sports Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story