×

Kawasaki Ninja 400 Discontinued: कावासाकी निंजा 400 का प्रोडक्शन हुआ बंद, निंजा 500 की होगी बिक्री

Kawasaki Ninja 400 Discontinued: इस बाईक की लोकप्रियता को देखते हुए कम्पनी ने निंजा के मौजूदा मॉडल निंजा 400 का अपग्रेड मॉडल निंजा 500 को इसी वर्ष फरवरी में पेश कर दिया है

Jyotsna Singh
Published on: 10 May 2024 7:53 AM GMT (Updated on: 10 May 2024 7:54 AM GMT)
Kawasaki Ninja 400 Discontinued
X

Kawasaki Ninja 400 Discontinued

Kawasaki Ninja 400 Discontinued: भारतीय दो पहिया वाहन बाजार में कावासाकी निंजा बाईक को इसकी खूबियों के चलते काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। इस बाईक की लोकप्रियता को देखते हुए कम्पनी ने निंजा के मौजूदा मॉडल निंजा 400 का अपग्रेड मॉडल निंजा 500 को इसी वर्ष फरवरी में पेश कर दिया है। जिसे मार्केट में बिक्री के मामले में अच्छी प्रतिक्रिया प्राप्त हो रही है। असल में निंजा 400 को कंपनी ने निंजा 300 के अपग्रेड मॉडल के तौर पर मार्केट में पेश किया था। जबकि निंजा 300 का निर्माण देश में स्थानीय स्तर पर किया गया था।

जबकि निंजा 400 को कंपलीट बिल्ट यूनिट के रूप में इंपोर्ट करके बिक्री के लिए लाया गया था। सीबीयू यूनिट होने के बारे इस बाईक की कीमत अधिक होने से यह अपनी मार्केट मजबूत करने में काफी पीछे रह गई।इसके साथ ही नई बाईक निंजा 500 के लॉन्च के बाद से निंजा 400 की बिक्री में लगातार कमी आती जा रही थी। जिसे देखते हुए कम्पनी ने भारतीय बाजार में निंजा 400 का प्रोडक्शन अब पूरी तरह से बंद कर दिया है। आइए जानते हैं कावासाकी निंजा 400 और निंजा 500 बाईक के बीच फीचर्स के मामले में कितना अंतर है

कावासाकी निंजा 400 और निंजा 500 फीचर्स

कावासाकी निंजा 400 और नई बाईक निंजा 500 के बीच फीचर्स में अंतर की बात करें तो निंजा 500 में LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है, जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आता है। इसे स्मार्टफोन से जोड़ा जा सकता है। साथ ही डिज़ाइन के मामले में स्पोर्टी लुक के साथ आक्रामक फेसिया, सिग्नेचर स्प्लिट हेडलैंप सेटअप उपलब्ध है। वहीं दूसरी तरफ कावासाकी निंजा 400 में शामिल फीचर्स में सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, हरे रंग की पिनस्ट्रिप के साथ 17-इंच के मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील्स, एक मस्कुलर फ्यूल टैंक, ट्विन LED हेडलाइट्स और क्लिप-ऑन हैंडलबार जैसी डिजाइन देखने को मिलती है।


कावासाकी निंजा 400 और निंजा 500 पॉवर ट्रेन

कावासाकी निंजा 400 और निंजा 500 बाईक में शामिल पॉवर ट्रेन के बीच अंतर की बात करें तो कावासाकी निंजा 500 बाइक में 451cc, पैरेलल-ट्विन इंजन को शामिल किया गया है। ये इंजन 45bhp की पावर और 42.6Nm का टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता से लैस है। जबकि निंजा 400 में 399cc का लिक्विड-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन इंजन मिलता है। ये इंजन 44.3hp की पावर और 37Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे स्लिपर और असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ कनेक्ट किया गया है।


कावासाकी निंजा 400 और निंजा 500 कीमत

कावासाकी निंजा 400 और निंजा 500 बाईक की कीमत के बीच अंतर देखें तो निंजा 500 बाइक की कीमत 5.24 लाख रुपये एक्स-शोरूम है।वहीं कावासाकी निंजा 400 की एक्स-शोरूम कीमत भी 5.24 लाख रुपये ही थी।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story