×

Mahindra Bolero Neo: महिंद्रा बोलेरो नियो NCAP क्रैश टेस्ट में हुई फेल, जानिए डिटेल

Mahindra Bolero Neo Update: महिंद्रा मोटर्स की बोलेरो नियो के NCAP क्रैश टेस्ट में फेल होने के पीछे की मुख्य वजह इस एसयूवी कार में फ्रंटल क्रैश टेस्ट में एडल्ट्स की सेफ्टी का कम खयाल रखा गया है

Jyotsna Singh
Written By Jyotsna Singh
Published on: 26 April 2024 11:44 AM GMT
Mahindra Bolero Neo Update
X

Mahindra Bolero Neo Update

Mahindra Bolero Neo Update: ऑफरूट पर भी अपने सॉलिड प्रदर्शन के लिए लोकप्रिय महिंद्रा एसयूवी का एक नया मॉडल NCAP क्रैश टेस्ट में बुरी तरह फेल हो गया है। असल में महिंद्रा की बोलेरो नियाे ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में मानक के अनुरूप खुद को सक्षम साबित नहीं कर सकी। एडल्ट और चाइल्ड सेफ्टी दोनों ही सुरक्षा परीक्षणों में इसे खराब स्कोर मिला। यही वजह हैं कि इस गाड़ी को NCAP क्रैश टेस्ट में बस 1-स्टार रेटिंग पाकर ही संतोष करना पड़ा है। किसी भी महिंद्रा SUV द्वारा हासिल किया गया सबसे कम स्कोर है।आइए जानते हैं महिंद्रा बोलेरो नियो एसयूवी से जुड़े डिटेल्स के बारे में...

महिंद्रा बोलेरो नियो में सामने आई ये कमी

महिंद्रा मोटर्स की बोलेरो नियो के NCAP क्रैश टेस्ट में फेल होने के पीछे की मुख्य वजह इस एसयूवी कार में फ्रंटल क्रैश टेस्ट में एडल्ट्स की सेफ्टी का कम खयाल रखा गया है। इसके अलावा साइड हेड सुरक्षा के अभाव के साथ इसमें सभी पंक्तियों में 3 पॉइंट बेल्ट जैसे बेहद अहम फीचर को भी नहीं जोड़ा है। जिसकी कमी के कारण ये एसयूवी कार

क्रैश टेस्ट के दौरान

चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन मानक पर भी पूरी तरह फेल साबित हुई है। सिर्फ यही नहीं NCAP क्रैश टेस्ट की रिपोर्ट के अनुसार इस एसयूवी की सेंट्रल रो में बैठे पैसेंजर्स के लिए भी ये कार बिलकुल भी सेफ नहीं मानी जा सकती। बल्कि ये सीट्स सभी बैठने वाले पैसेंजर्स के लिए खतरा बन सकती हैं। इस एसयूवी में फ्रंट सीटर्स के लिए उनके फुट और चेस्ट को सेफ्टी देने वाले फीचर्स और डिज़ाइन का अभाव पाया गया है। जो कि सड़क दुर्घटना के दौरान गंभीर समस्या का कारण बन सकता है।

महिंद्रा बोलेरो नियो सेफ्टी फीचर्स

महिंद्रा बोलेरो नियो में शामिल सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें सेफ्टी के लिए एंटी-थेफ्ट इंजन इमोबिलाइजर और सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम, 2 एयरबैग, सीट बेल्ट वार्निंग, चाइल्ड लॉक, ओवरस्पीड वार्निंग, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक जैसे कई अत्याधुनिक फीचर्स भी मौजूद हैं।

महिंद्रा बोलेरो नियो कार कीमत

महिंद्रा बोलेरो नियो कार की लेटेस्ट अपडेटड एक्स-शोरूम दिल्ली कीमत ₹9.90 लाख रुपये से लेकर ₹12.15 लाख रुपये तक जाती है।

Shalini singh

Shalini singh

Next Story