×

Good News: बच्चों के लिए अगले महीने से आएगी कोरोना वैक्सीन

स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने बताया कि भारत में बच्चों के लिए कोविड रोधी टीका अगले महीने तक आ सकता है...

Network
Newstrack NetworkPublished By Ragini Sinha
Published on: 27 July 2021 10:31 AM GMT
covid vaccine for children in india
X

बच्चों के लिए अगले महीने से आएगी कोरोना वैक्सीन (social media)

कोरोना की तीसरी लहर से सबसे ज्यादा बच्चों के प्रभावित होने की आंशकाओं के बीच राहत भरी खबर आई है। स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने बताया कि भारत में बच्चों के लिए कोविड रोधी टीका अगले महीने तक आ सकता है। बीजेपी के संसदीय दल की एक बैठक में स्वास्थ्य मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी बच्चों की वैक्सीन के बारे में बताया। अभी तक देश में 18 साल या उससे ऊपर की आयु वाले व्यस्कों को ही कोरोना रोधी टीका दिया जा रहा है।

इससे पहले मंडाविया ने मानसून सत्र के दौरान राज्यसभा में कहा था कि भारत बायोटेक और जाइडस कैडिला ने बच्चों पर टीकों का परीक्षण शुरू कर दिया है। उम्मीद है कि इसमें सफलता मिलेगी और बच्चों के लिए भी टीका उपलब्ध हो जाएगा

एम्स चीफ डॉक्टर ने पहले दिए थे ये संदेश

अब तक देश में सितंबर तक बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन आने की संभावना जताई जा रही थी। एम्स चीफ डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने भी बीते दिनों यह कहा था कि देश में सितंबर तक बच्चों को टीका लगना शुरू किया जा सकता है। उन्होंने इसके पीछे कारण बताया था कि जाइडस कैडिला ने ट्रायल कर लिया है और उसे आपात इस्तेमाल की मंजूरी का इंतजार है। भारत बायोटेक की कोवैक्सीन का ट्रायल भी बच्चों पर अगस्त या सितंबर तक पूरा हो सकता है। वहीं, फाइजर की वैक्सीन को अमेरिकी नियामक से आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी मिल चुकी है। ऐसे में उम्मीद है कि भारत में भी सितंबर तक बच्चों को टीका लगाने का अभियान शुरू हो जाएगा।

कोविड-19 टीके की कुल खुराकों की संख्या 44 करोड़ के पार

इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि देश में अब तक दी गई कोविड-19 टीके की कुल खुराकों की संख्या 44 करोड़ को पार कर गई है। मंत्रालय ने कहा कि एक अन्य महत्वपूर्ण उपलब्धि में, महाराष्ट्र सोमवार को एक करोड़ से अधिक लोगों को कोविड-19 टीका की दोनों खुराक देने वाला पहला राज्य बन गया। मंत्रालय ने कहा कि शाम सात बजे की रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को टीके की 66 लाख से अधिक खुराक दी गई

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story