×

Good News: आ रही एक लाख आयुष्मान मित्र की भर्ती, पढ़ें डिटेल

Shivakant Shukla
Published on: 25 Sep 2018 12:44 PM GMT
Good News: आ रही एक लाख आयुष्मान मित्र की भर्ती, पढ़ें डिटेल
X

नई दिल्ली: केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना आयुष्मान भारत के तहत जल्द ही आयुष्मान मित्रों की नियुक्ति की जाएगी।

रिपोर्ट्स के मुताबिक इस योजना के तहत करीब 1 लाख रोजगार के अवसर पैदा होंगे। स्वास्थ्य मंत्रालय ने ये उम्मीद जताई है कि आयुष्मान भारत योजना के तहत आने वाले 5 सालों में करीब 10 लाख नौकरियों के मौके पैदा होंगे।

शैक्षिक योग्यता:

आयुष्मान मित्र बनने के लिए आवेदक को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से पोस्ट ग्रेजुएट होना जरूरी है। इसके अलावा ऐसे युवाओं को प्राथमिकता दी जाएगी जिनका रिसर्च में अनुभव हो और उसके पेपर पब्लिश हो चुका हो। उम्मीदवारों के पास हेल्थ सेक्टर का भी अनुभव होना चाहिए। बीटेक पास युवा भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

आयु सीमा: 18 से 32 साल से कम उम्र के लोग आवेदन कर सकते हैं।

सैलरी: 15 हजार रुपए महीने और वहीं जो प्रोफेशनल्स होंगे उन्हें 50 हजार से 90 हजार रुपए तक की सैलरी दी जाएगी।

करना होगा ये काम-

'आयुष्मान मित्र' हर समय रोगियों की सहायता के लिए उपलब्ध रहेंगे| उनका काम लाभार्थियों और अस्पताल के बीच समन्वय स्थापित करने का होगा। इसके साथ ही आयुष्मान मित्र डेस्क संचालित करने और योजना में पंजीकृत करने के साथ ही पात्रता की पुष्टि के लिए दस्तावेजों की जांच भी करेंगे।

ऑफिशियल वेबसाइट: abnhpm.gov.in

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story