×

NEET UG 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया इस दिन से शुरू होगी, इन डॉक्यूमेंट की पड़ेगी जरूरत

NEET UG Registration 2024: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी इस सप्ताह नीट यूजी 2024 के लिए डिटेल नोटिफिकेशन इसकी अधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते है.

Shikha Tiwari
Written By Shikha Tiwari
Published on: 8 Feb 2024 12:38 PM GMT
NEET UG 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया इस दिन से शुरू होगी,  इन डॉक्यूमेंट की पड़ेगी जरूरत
X

NEET UG Registration 2024: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी इस सप्ताह नीट यूजी 2024 के लिए डिटेल नोटिफिकेशन जारी कर सकता है। इसके साथ ही रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया भी इस सप्ताह से शुरू हो सकती है। आवेदन की अधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर करना होगा। NEET UG देश में एमबीबीएस व बीडीएस कार्यक्रमों सहित यूजी मेडिकल पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा है। जिसका आयोजन हर साल एनटीए की तरफ से किया जाता है। इस बार नीट यूजी परीक्षा का आयोजन 5 मई 2024 को किया जाएगा।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नीट यूजी 2024 के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस आज या कल से शुरू किया जा सकता है। हालांकि NTA ने इस संबंध में कोई आधिकारिक डेट नहीं की है। पिछले साल इस परीक्षा के लिए 20 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया था।

आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार, एमबीबीएस, बीडीएस, बीएससी नर्सिंग व आयुष पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन 5 मई को दोपहर 2 बजे से शाम 5.20 बजे तक ऑफलाइन मोड में किया जाएगा। परीक्षा का समय 3 घंटे 20 मिनट का होगा।. एग्जाम अंग्रेजी व हिंदी समेत 13 विभिन्न भाषाओं में आयोजित किया जाएगा। एग्जाम में कुल 200 वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे। जिनमें से उम्मीदवारों को 180 प्रश्नों का जवाब देना होगा।

कौन कर सकता है, रजिस्ट्रेशन-

12वीं परीक्षा पास करने वाले या एग्जाम में शामिल होने वाले छात्र नीट यूजी के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते है। उम्मीदवारो की उम्र 31 दिसंबर 2024 तक न्यूनतम 17 वर्ष होनी चाहिए।

NEET UG Exam Pattern-

नीट यूजी 2024 की परीक्षा कुल 720 नंबरों की होगी व समय 200 मिनट का होगा। परीक्षा में चार विषय शामिल है। भौतिकी, रसायन विज्ञान, वनस्पति विज्ञान व प्राणीशास्त्र, प्रत्येक विषय में दो सेक्शन होंगे। अधिक जानकारी के लिए एनटीए की अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते है।

ऐसे करे NEET UG 2024 Registration-

  • नीट यूजी 2024 रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे पहले इसकी वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज ओपन होने के बाद वहाँ आवश्यक विवरण दर्ज कर पंजीकरण करें।
  • इसके बाद आवेदन पत्र भरें जैसे व्यक्तिगत और शैक्षणिक विवरण, ड्रेस कोड, परीक्षा केंद्र चुनें.
  • जिसके बाद डाक्यूमेंट की स्कैन काॅपी अपलोड करें।
  • अंत आवेदन शुल्क जमा करें और अब सबमिट करें।

NEET UG 2024 Registration के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट-

नीट यूजी रजिस्ट्रेशन करने के लिए उम्मीदवारों को शैक्षणिक डाक्यूमेंट, पहचान पत्र, आधार कार्ड, मेल आईडी व जाति प्रमाण पत्र पंजीकरण के समय अपलोड करने होंगे। इन डॉक्यूमेंट के बिना कोई भी उम्मीदवार आवेदन नहीं कर सकता है। पंजीकरण के समय उम्मीदवारों को इस बात का ध्यान रखना होगा कि उन्हें वैध मेल आईडी व मोबाइल नंबर ही दर्ज करना होगा।

साभार- Apna Bharat

Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Education Content Writer

Education Content Writer

Next Story