×

UPSC IFS EXAM: भारतीय वन सेवा भर्ती परीक्षा के लिए आज 22 जनवरी से शुरू हुए आवेदन , जानें जरूरी प्रक्रिया

UPSC IFS EXAM: UPSC द्वारा भारतीय वन सेवा के लिए कुछ प्रमाण पत्र संलग्न करने जरूरी हैं अभ्यर्थी अधिकृत वेबसाइट से पूरी जानकारी ले सकते हैं

Garima Shukla
Published on: 22 Jan 2025 5:24 PM IST
UPSC IFS EXAM: भारतीय वन सेवा भर्ती परीक्षा के लिए आज 22 जनवरी से शुरू हुए आवेदन , जानें जरूरी प्रक्रिया
X

UPSC EXAM: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा भारतीय वन सेवा (आईएफएस) प्रारम्भिक परीक्षा 2025 हेतु अधिसूचना जारी कर दी गयी है। पंजीकरण आज 22 जनवरी, 2025 से शुरू हो चुके हैं । जो भी इंट्रेस्टेड कैंडिडेट्स हैं वे अधिकृत वेबसाइट https://upsc.gov.in से अप्लाई कर सकते हैं। परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 11 फरवरी, 2025 निर्धारित की गयी है।

आवेदन पत्र में संशोधन करने के लिए 12 फरवरी से 18 फरवरी, 2025 तक का समय कैंडिडेट्स के पास उपलब्ध रहेगा। परीक्षा 25 मई, 2025 को आयोजित होगी । कुल 979 पदों के लिए सीएसई परीक्षा आयोजित की जाएगी।

IFS प्रारंभिक परीक्षा हेतु देना होगा ये शुल्क

यूपीएससी आईएफएस प्रीलिम्स परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), पीडब्ल्यूबीडी श्रेणियों के कैंडिडेट्स और महिला अभ्यर्थी को आवेदन शुल्क के भुगतान के लिए रियायत प्रदान की गई है। शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआई या अन्य ऑनलाइन माध्यम से किया जायेगा ।

आयु सीमा

जो अभ्यर्थी इस परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं उनकी न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 32 वर्ष तय की गई है।

शैक्षणिक योग्यता

जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं उनके पास पशुपालन एवं पशु चिकित्सा विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, रसायन विज्ञान, भूविज्ञान, गणित, भौतिकी, सांख्यिकी और प्राणि विज्ञान में से कम से कम एक विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए या भारत में केंद्रीय या राज्य विधानमंडल के अधिनियम द्वारा निगमित विश्वविद्यालयों में से किसी एक से कृषि, वानिकी या इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री अनिवार्य तौर पर होनी जरूरी है I कैंडिडेट्स के पास शैक्षणिक संस्थानों से स्नातक की डिग्री अनिवार्य तौर पर होनी जरूरी है इसके अतिरिक्त अभ्यर्थी के पास ग्रेजुएशन के समकक्ष योग्यता होनी आवश्यक है ।

ये संलग्न करने होंगे प्रमाण पत्र

अभ्यर्थी के पास फोटो पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड/मतदाता कार्ड (ईपीआईसी)/पैन कार्ड/पासपोर्ट/ड्राइविंग लाइसेंस/राज्य/केंद्र सरकार द्वारा जारी कोई अन्य फोटो पहचान पत्र होना जरूरी है फोटो आईडेंटिटी युक्त पहचान पत्र का विवरण कैंडिडेट्स को आवेदन करते समय करना चाहिएI कैंडिडेट्स को उस फोटो पहचान पत्र की स्कैन की हुई कॉपी अपलोड करनी जरूरी होगी जिसकी डिटेल ऑनलाइन आवेदन में दी गयी हो ।

फोटो अपलोड करते समय रखें इन बातों का ख्याल

अभ्यर्थी के पास अपलोड की गई फोटो होनी चाहिए I आवेदन प्रक्रिया शुरू होने से 10 दिन से अधिक पुरानी नहीं होनी चाहिए। अभ्यर्थी का नाम और जिस तारीख को तस्वीर ली गई थी, वह तिथि स्पष्ट रूप से लिखी होनी चाहिए।



Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story