TRENDING TAGS :
Anupamaa Twist: शाह परिवार को अपने घर पर बुलाएगा पराग, करेगा गंदी बेइज्जती
Anupamaa Upcoming Episode Update: Anupamaa शो में एक और नया धमाका होने वाला है, आइए बताते हैं।
Anupamaa Upcoming Twist: अनुपमा सीरियल में खूब मेलोड्रामा हो रहा है, जब से प्रेम के परिवार यानि कि कोठारीज की एंट्री हुई है, तभी से यह शो और भी दिलचस्प मोड़ पर पहुंच चुका है, जी हां! आए दिन शाह परिवार में कुछ न कुछ बड़ा धमाका हो रहा है, हाल फिलहाल में ही अनुपमा और पूरे शाह परिवार को पता चला है कि प्रेम पराग कोठारी का बेटा है, जिसके बाद अनुपमा उसे जोरदार थप्पड़ जड़ती है, वहीं राही उससे सारे रिश्ते भी तोड़ देती है, इन सब ट्विस्ट के बीच अब शो में एक और नया धमाका होने वाला है, आइए बताते हैं।
शाह परिवार पहुंचेगा पराग कोठारी के घर (Anupamaa Upcoming Episode Update)
प्रेम का सच बाहर आने के बाद पराग कोठारी अपनी मां मोटा बा के साथ शाह हाउस पहुंचा, जहां उसने अनुपमा से माफी मांगी, पराग की यह हरकत देख अनुपमा शॉक्ड रह जाती है कि कल तक जो इंसान अनुपमा को ताने सुना रहा था, वो आज अनुपमा से माफी मांग रहा है, पराग ने तो प्रेम के लिए राही का हाथ मांगा, जो अनुपमा के लिए सबसे अधिक शॉकिंग था।
वहीं अब अनुपमा सीरियल को लेकर आई लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक पराग कोठारी पूरे शाह परिवार को अपने कोठारी निवास में लंच के लिए इनवाइट करता है, कोठारीज से लंच का इनविटेशन सुन अनुपमा हैरान हो जाती है, बाकी सब एक्साइटेड हो जाते हैं। वहीं अब यहीं शो में जबरदस्त धमाका होगा, जब पूरा शाह परिवार कोठारी निवास पहुंचेगा तो इनके बीच खूब ड्रामा होगा। सुनने में आ रहा है कि पराग कोठारी अपनी मां मोटी बा के साथ मिलकर शाह परिवार की बुरी तरह बेइज्जती करेगा, जिसके बाद शाह और कोठारी के रिश्ते में खट्टास आ जाएगी, इस लड़ाई का असर राही और प्रेम के रिश्ते पर भी पड़ेगा। देखना दिलचस्प होगा कि कोठारी और शाह परिवार के बीच हुई लड़ाई में प्रेम और राही कैसे मिलते हैं या फिर इनका प्यार भरा रिश्ता भी इसकी बलि चढ़ जाएगा।