×

TRENDING TAGS :

Election Result 2024

Bhaiyya Ji Movie: रॉबिन हुड नहीं है वो उसका बाप है,दिखा भैया जी का दमदार अंदाज़

Bhaiyya Ji Movie Story: मनोज बाजपेयी की फिल्म Bhaiyya Ji रौंगटे खड़े कर देने वाला ट्रेलर जारी, जानिए कैसा है फिल्म का ट्रेलर

Shikha Tiwari
Written By Shikha Tiwari
Published on: 18 May 2024 7:31 AM GMT (Updated on: 23 May 2024 12:19 PM GMT)
Bhaiyya Ji Movie Story
X

Bhaiyya Ji Movie Story 

Bhaiyya Ji Movie: मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) की फिल्म भैया जी (Bhaiyya Ji Movie) का धमाकेदार Trailer रिलीज हो गया है। ये फिल्म दर्शको को 24 मई 2024 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। बता दे कि मनोज बाजपेयी की फिल्म 'एक ही बंदा काफी है' का निर्देशन अपूर्व सिंह कार्की द्वारा किया गया था, दीपक किंगरानी द्वारा लिखित और विनोद भानुशाली के प्रोडक्शन वेंचर द्वारा निर्मित थी। ये फिल्म भी इन लोगो द्वारा ही निर्मित है। अब आपको ये जोड़ी मनोज बाजपेयी की फिल्म भैया जी (Bhaiyya Ji Trailer) में देखने को मिलने वाली है। जबसे भैया जी का पोस्टर जारी किया गया था। तबसे दर्शकों को फिल्म के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार था। आज दर्शकों का वो इंतजार खत्म हो चुका है क्योकि मनोज बाजपेयी की फिल्म भैया जी का टीजर आज रिलीज किया जा चुका है। फिल्म के ट्रेलर में एक दमदार बदले की कहानी को दर्शाया गया है.

मनोज बाजपेयी फिल्म भैया जी फिल्म की कहानी ( Manoj Bajpayee Movie Bhaiyya Ji Story)-



एक बंदा काफी है के निर्माता एक बार फिर से मनोज बाजपेयी के साथ वापसी कर रहे है। एक बंदा काफी है, ओटीटी पर धमाल मचा चुकी है। लेकिन भैया जी (Bhaiyya Ji Movie) सिनेमाघरो में रिलीज होगी। भैया जी के Trailer में मनोज बाजपेयी का एक ऐसा अवतार दिखाया गया है। जिसे देखते हुए यही लग रहा है कि भैया जी यानि मनोज बाजपेयी का आतंक है। इसका आतंक कुछ ऐसा दिखाया गया है कि लोग उनसे भागते हुए नजर आ रहे है। इस ट्रेलर (Bhaiya Ji Trailer) का एक टैगलाइन है, 'अब निवेदन नहीं, नरसंहार होगा'

भैया जी फिल्म में (Bhaiyya Ji Movie) एक किरदार बार-बार पूछते हुए नजर आता है कि भैया जी कौन हैं ? बार-बार पूछने के बाद भी जब उसे जवाब नहीं मिलता तो वह एक बार फिर चिल्लाकर पूछता है तो इसके जवाब में दूसरा किरदार कहता है कि पॉलिटिक्स की बात करें तो सत्ता पक्ष को विपक्ष और विपक्ष को सत्ता पक्ष करने के मास्टरमाइंड भैया जी। उनके फावड़े ने हजारों कुकर्मियों को संसार से मुक्त किया है। एक समय था, जब कुकर्मी मात्र उनकी कहानियां सुनकर कुकर्म त्याग देता था। ट्रेलर में आगे मनोज बाजपेयी की एंट्री होती है। जिसमें वो धाकड़ अंदाज में एक्शन करते हुए नजर आते हैं। ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे हर तरफ Bhaiyya Ji का ही खौफ है।

मनोज बाजपेयी भैया जी रिलीज डेट (Manoj Bajpayee Bhaiyya Ji Release Date)-

मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) की फिल्म भैया जी (Bhaiyya Ji Movie) 24 मई 2024 को सिनेमाघरो में रिलीज होगी। भैया जी मनोज बाजपेयी की 100वीं फिल्म है और इस फिल्म में मनोज बाजपेयी को ऐसा किरदार निभाना है, जिसे लोग भूल ना पाए।

मनोज बाजपेयी फिल्म भैया जी कास्ट (Bhaiyya Ji Cast)-

इस फिल्म (Bhaiya Ji) को मनोज बाजपेयी, भानुशाली स्टूडियोज लिमिटेड और एसएसओ प्रोडक्शंस द्वारा ऑरेगा स्टूडियोज के सहयोग से बनाया गया है।जिसका निर्माण विनोद भानुशाली, कमलेश भानुशाली, समीक्षा ओसवाल, शैल ओसवाल, शबाना रजा बाजपेयी और विक्रम खाखर द्वारा किया गया है।

Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Education Content Writer

Education Content Writer

Next Story