×

Tera Mera Hai Pyar Amar Lyrics: तेरा मेरा है प्यार अमर किसने गाया है व इसका लिरिक्स

Tera Mera Hai Pyar Amar Song Download: इश्क मुर्शीद का गाना Tera Mera Hai Pyar Amar आजतक का OST पर सबसे ज्यादा सुने जाने वाले गाने में से एक है.

Shikha Tiwari
Written By Shikha Tiwari
Published on: 21 May 2024 12:53 PM GMT
Tera Mera Hai Pyar Amar Lyrics:  तेरा मेरा है प्यार अमर किसने गाया है व इसका लिरिक्स
X

Tera Mera Hai Pyar Amar Song: इश्क मुर्शीद का गाना Tera Mera Hai Pyar Amar इस समय यूट्यूब समेत हर एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल हो रहा है। और ये गाना OST पर 100 मिलियन से ज्यादा व्यूज प्राप्त कर चुका है। चलिए जानते हैं इस गाने के बारे में इस गाने को किसने गाया है और इस गाने का लिरिक्स क्या है। और अब तक यूट्यूब समेत OST पर Tera Mera Hai Pyar Amar को कितने मिलियन तक व्यूज मिल चुके हैं।

तेरा मेरा है प्यार अमर गाना (Tera Mera Hai Pyar Amar Song)-

Song:- Tera Mera Hai Pyar Amar

तेरा मेरा है प्यार अमर सिंगर (Tera Mera Hai Pyar Amar Singer)- Ahmed Jahanzeb

तेरा मेरा है प्यार अमर लिरिक्स राइटर (Tera Mera Hai Pyar Amar Lyrics Writer):- Ahmed Jahanzeb

तेरा मेरा है प्यार अमर म्यूजिक (Tera Mera Hai Pyar Amar Music)- Ahmed Jahanzeb

तेरा मेरा है प्यार अमर कलाकार (Tera Mera Hai Pyar Amar Starring)- Bilal Abbas Khan, Dur-e-Fishan Saleem

तेरा मेरा है प्यार अमर लिरिक्स (Tera Mera Hai Pyar Amar Lyrics In Hindi)-

हम्म हम्म हम्म…

जान-ए-तमन्ना जान-ए-अदा

तुझे जैसा है सोचा पाया वही

सूरज सी किरनों सा एक चेहरा

देखा है तुमसा मैंने नहीं

मेरी मोहब्बत का हर लम्हा

तुझमें ही गम सा गया

ना मैं हूं आशिक

ना मैं दीवाना

कह दो मुझे जो पिया

तेरा मेरा है प्यार अमर

तू चाहे तू कदमों में

सर रख दूं

ये जीवन क्या अगर मांगे तू

मेरी जान नज़र कर दूं

तेरा मेरा है प्यार अमर

नूर-ए-जहाँ और नूर-ए-मोहब्बत

दोनों जुड़ें तुझसे पिया

पागल या जोगी मुझको कहो तुम

हां मेरा इश्क सबसे जुदा

तेरी ही खातिर

लूं सौ जन्म मैं

चाहे जो हो भी भला

ना मैं हूं आशिक

ना मैं दीवाना

कह दो मुझे जो पिया..

तेरा मेरा है प्यार अमर का सिंगर कौन हैं (Tera Mera Hai Pyar Amar Singer Name)-

तेरा मेरा है प्यार अमर गाने (Tera Mera Hai Pyar Amar Song) पाकिस्तानी सिंगर अहमद जहाँनजेब ने लिखा है। और इन्होंने ही इस गाने को लिखने का भी काम किया है। उनका ये गाना इस समय यूट्यूब पर 100 मिलियन से ज्यादा व्यूज प्राप्त कर चुका है।

Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Education Content Writer

Education Content Writer

Next Story