×

देहरादून: बीजेपी नेता अनिल गोयल के ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड

बीजेपी नेता अनिल गोयल के कई प्रतिष्ठानों पर इनकम टैक्स की टीम छापेमारी कर रही है। देहरादून, विकासनगर, हरिद्वार, रुड़की में छापेमारी चल रही है।

Rishi
Published on: 11 Jan 2019 10:25 AM GMT
देहरादून: बीजेपी नेता अनिल गोयल के ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड
X

देहरादून : बीजेपी नेता अनिल गोयल के कई प्रतिष्ठानों पर इनकम टैक्स की टीम छापेमारी कर रही है। देहरादून, विकासनगर, हरिद्वार, रुड़की में छापेमारी चल रही है।

ये भी देखें : CBI निदेशक पद से हटाए गए आलोक वर्मा ने नौकरी से दिया इस्तीफा

इन प्रतिष्ठानों पर चल रही छापेमारी

गोयल परिवार के हार्डवेयर ट्रेडिंग, प्लाइवुड और एल्युमीनियम पैनल्स का एमएफजी, रेडीमेड कपड़ों, क्वांटम यूनिवर्सिटी, प्लाइवुड का एमएफजी, लकड़ी के उत्पाद, क्वालिटी हार्डवेयर, उमंग साड़ी शॉप सहित 13 प्रतिष्ठानों पर छापेमारी चल रही है।

ये भी देखें : कांग्रेस के पूर्व विधायक के भाई के घर और फैक्ट्री पर ईडी और आईटी का छापा

अनिल गोयल बीजेपी के टिकट पर दो बार राज्यसभा का चुनाव लड़ चुके है।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story