×

Anti-terror Conference 2023: 'आतंकवाद पर क्रूरता से करें प्रहार', गृह मंत्री अमित शाह की एजेंसियों को दो टूक

Anti-terror Conference 2023 : गृह मंत्री अमित शाह ने आतंकवाद निरोधक सम्मेलन को संबोधित करते हुए साफ शब्दों में कहा, 'आतंकवाद निरोधक सभी एजेंसियों को ऐसा कठोर रुख अपनाना होगा, जिससे नए आतंकवादी संगठन न पनप सकें।

aman
Report aman
Published on: 5 Oct 2023 3:46 PM GMT (Updated on: 5 Oct 2023 4:00 PM GMT)
Anti-terror Conference 2023: आतंकवाद पर क्रूरता से करें प्रहार, गृह मंत्री अमित शाह की एजेंसियों को दो टूक
X

Anti-terror Conference 2023 : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) 05 अक्टूबर को आतंकवाद निरोधक सम्मेलन (Anti-terror Conference 2023) में पहुंचे। अपने संबोधन में उन्होंने कहा, कि 'आतंकवाद निरोधक एजेंसियों को ऐसा कठोर रुख अपनाना होगा, जिससे देश में नए आतंकवादी संगठन न पनप सकें। शाह ने कहा, ना केवल आतंकवाद (Amit Shah on Terrorism), बल्कि आतंकवादियों के पूरे इको-सिस्‍टम को नष्ट करना होगा।

इस दौरान गृह मंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार द्वारा लिए गए कई सख्त फैसलों की चर्चा की। अमित शाह ने कहा, 'क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency), हवाला, आतंकी वित्तपोषण (Terrorist Financing), संगठित अपराध गिरोह तथा नार्को-टेरर लिंक (Narco-terror link) से उत्पन्न चुनौतियों से निपटने में बहुत अच्छे परिणाम मिले हैं।' उन्होंने ये भी कहा कि, अभी भी बहुत कुछ किया जाना बाकी है।

'मोदी सरकार ने कई बड़े डेटाबेस तैयार किए'

अपने संबोधन में गृह मंत्री ने कहा, 'केंद्र सरकार के कड़े फैसलों की वजह से जम्मू-कश्मीर, नक्सल प्रभावित इलाकों (Naxal affected areas) और पूर्वोत्तर हिंसा (North East Insurgency) कम करने में बड़ी सफलता मिली। बीते 5 वर्षों में मोदी सरकार ने कई बड़े डेटाबेस तैयार किए। साथ ही, केंद्र और राज्य की सभी एजेंसियों को उनका बहुआयामी उपयोग करना चाहिए। तभी हम आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सफल होंगे। हमें जांच, अभियोजन, रोकथाम और कार्रवाई के लिए इस डेटाबेस का उपयोग करना है।'

अमित शाह- NIA तैयार करे सिस्‍टम

अमित शाह ने आगे कहा, 'राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) आतंकवाद विरोधी संरचना का गठन करें। आतंकवाद विरोधी एजेंसियों की जांच की संरचना और SOP तथा हेयारकी सभी राज्यों में समान होनी चाहिए। ताकि, केंद्र और राज्य की एजेंसियों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित हो सके। उन्होंने कहा, हमें एक साझा प्रशिक्षण मॉड्यूल बनाने की दिशा में काम करना होगा। इससे आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई की पद्धति में एकरूपता लाई जा सकेगी।'

आतंकवाद का इको-सिस्‍टम करना होगा ख़त्म'

गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने आगे कहा, 'आतंकवाद निरोधी सभी एजेंसियों को ऐसा कठोर रुख अपनाना होगा कि नए आतंकवादी संगठन ना पनप सके।' शाह ने ये भी कहा, हमें न केवल आतंकवाद से लड़ने की, बल्कि इसके पूरे इको-सिस्‍टम को ख़त्म करने की जरूरत है। इसके लिए हमें संपूर्ण सरकार और 'टीम इंडिया' (Team India) की भावना के साथ काम करना चाहिए।'

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story