×

Jammu Kashmir Accident: कठुआ में एक मिनी बस खाई में गिरी, पांच लोगों की मौत, 15 घायल

Jammu Kashmir Kathua Accident: मिनी बस के सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर गई। जिससे एक महिला सहित पांच लोगों की मौत हो गई है। जबकि हादसे में 15 अन्य लोग घायल हो गये है।

Jugul Kishor
Published on: 21 Jan 2023 4:33 AM GMT (Updated on: 21 Jan 2023 5:28 AM GMT)
Ballia Accident News Today
X

Ballia Accident News Today (Photo: Newstrack)

Jammu Kashmir Kathua Accident: जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में भीषण हादसा होने की खबर आ रही है। जानकारी मिल रही है कि एक मिनी बस सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर गई। जिससे एक महिला सहित पांच लोगों की मौत हो गई है। जबकि हादसे में 15 अन्य लोग घायल हो गये है। पुलिस प्रशासन ने घटनास्थल पहुंचकर बचाव अभियान शुरू कर दिया है। घायलों को पास के नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया है, जहां पर कुछ घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, साथ ही पुलिस ने मृतकों के परिजनों को भी सूचना दे दी है। इसके अलावा पुलिस ने इस हादसे की जांच शुरू कर दी है।

ड्राइवर ने मोड़ पर बस से नियंत्रण खोया

जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक ये हादसा शुक्रवार की शाम को बिलावर के सिला गांव में हुआ, जब मिनी बस के ड्राइवर ने एक तीव्र मोड़ पर बस का नियंत्रण खो दिया। ड्राइवर से बस अनकंट्रोल होकर खाई में जा गिरी। ये मिनी बस प्राइवेट एजेंसी की थी। बस मोंडली गांव से धनु पैरोल गांव जा रही थी। तभी हादसे का शिकार हो गई। जिसमें बस सवार एक 60 वर्षीय महिला सहित 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया और 15 अन्य घायल हो गए। मृतकों की पहचान बंटू, हंस राज, अजीत सिंह, अमरू और काकू राम के रूप में हुई है।



Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story