×

कोलकाता में ममता ने भरी हुंकार, कहा- BJP सरकार को हटाने का वक्त आ गया है

कोलकाता में ममता की मेगा रैली(यूनाइटेड इंडिया रैली) में पश्चिम बंगाल से तृणमूल कांग्रेस के लाखों कार्यकर्ता व समर्थक कोलकाता पहुंचे हैं। तृणमूल के समर्थकों का हुजूम मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के यूनाइटेड इंडिया रैली के लिए उमड़ा है।

Dharmendra kumar
Published on: 19 Jan 2019 7:45 AM GMT
कोलकाता में ममता ने भरी हुंकार, कहा- BJP सरकार को हटाने का वक्त आ गया है
X

कोलकाता: कोलकाता में ममता की मेगा रैली(यूनाइटेड इंडिया रैली) में पश्चिम बंगाल से तृणमूल कांग्रेस के लाखों कार्यकर्ता व समर्थक कोलकाता पहुंचे हैं। तृणमूल के समर्थकों का हुजूम मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के यूनाइटेड इंडिया रैली के लिए उमड़ा है। इस रैली के जरिए बनर्जी लोकसभा चुनाव से पहले विपक्ष की ताकत प्रदर्शित और पीएम दावेदारी पेश करना चाहती हैं।

बीजेपी का काम दंगे-फसाद कराना है: ममता

-टीएमसी प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि बीजेपी का काम दंगे-फसाद कराना है। बीजेपी रथ यात्रा के जरिए बंगाल में हिंसा-फसाद कराना चाहती थी, लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे। बीजेपी को बंगाल में 0 सीट मिलेगा। मोदी ने सीबीआई, ईडी जैसी संस्थाओं को बदनाम कर दिया है। वह हर पार्टी को तोड़ना चाहती है।

ममता ने कहा कि बीजेपी ने अपनी पार्टी के नेताओं को कोई सम्मान नहीं दिया। चाहे जितनी अच्छी बात कर लो, अब अच्छे दिन नहीं आने वाले। ममता बनर्जी ने कहा कि जब मौसम बदलता हो तो बीजेपी की सरकार क्यों नहीं बदलेगी। मोदी सरकार ने नई नौकरी देने के बजाए लोगों की नौकरी छीन ली।

ममता बनर्जी ने कहा मोदी सरकार की समाप्ति का वक्त आ गया है। उन्हें बताना है कि उनका समय पूरा हो गया है। मंच पर पूरा हिंदुस्तान दिख रहा है। यूनाइटेड इंडिया रैली में 23 से 26 पार्टियों के लोग एकत्र हुए हैं। मोदी जी को लगता है कि वही बस ईमानदार है बाकी सब बेईमान है। मोदी सरकार ने सभी संस्थाओं को बर्बाद कर दिया। मोदी ने किसी को नहीं छोड़ा। उन्होंने लालू, अखिलेश और मायावती को नहीं छोड़ा, तो हम लोग आपको क्यों छोड़ेंगे।

यह भी पढ़ें.....छुट्टा गोवंश ​रखरखाव की निगरानी करेंगे दो वरिष्ठ अधिकारी, सभी डीएम को दिए ये निर्देश

-राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि हमें देश को जोड़ना का काम करना चाहिए। बीजेपी भगाओ, देश बचाओ का वक्त आ गया है।

-शत्रुघ्न सिन्हा ने ममता की रैली में कहा कि देश बदलाव चाहता है। मुझसे लोग कहते हैं कि मैं बीजेपी के खिलाफ बोलता हूं, लेकिन अगर सच कहना बगावत है तो समझो मैं भी बागी हूं। हो सकता है कि इस रैली के बाद मैं भाजपा में नहीं रहूं। उन्होने नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि जनता अभी नोटबंदी से उबरी भी नहीं थी कि मोदी ने जीएसटी थोप दिया. बिना तैयारी के जीएसटी लगा दिया गया।

-कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने ममता द्वारा आयोजित इस महारैली में मंच से बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी ने इस सभा के लिए एक संदेश भेजा है कि देश की संवैधानिक संस्थाओं को खतरा है। संविधान के खिलाफ काम करने वाली ताकतों को हराना होगा।

यह भी पढ़ें.....जानिए कौन हैं सबसे युवा ग्रैंडमास्टर डी गुकेश

-राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने कहा कि देश की संस्थाओं पर हमला हो रहा है। अंबेडकर के बनाए संविधान पर हमला हो रहा है। मोदी सरकार ने नोटबंदी और जीएसटी का कदम उठाया, जिससे लोग परेशान हुए। आज किसान आत्महत्या के रास्ते पर जा रहा है। उद्योग बंद हो रहे हैं। बेरोजगारी बढ़ रही है और यह परिस्थिति जिन्होंने उत्पन्न की उन्हें सत्ता से उखाड़ फेंकने की जिम्मेदारी हमारी और आपकी है।

-अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पिछले पांच साल में भारत के खिलाफ जो काम पाकिस्तान नहीं कर सका वो मोदी ने 5 साल में कर दिया। पिछले पांच साल में नरेंद्र मोदी और अमित शाह की जोड़ी ने देश का कबाड़ा कर दिया।

-अरुण शौरी ने कहा कि राफेल जैसा घोटाला किसी सरकार में नहीं हुआ। ऐसी झूठ बोलने वाली सरकार कभी नहीं आई। गुजरात में विपक्ष एक होकर लड़ता तो बीजेपी सत्ता में नहीं आती। विपक्ष एकजूट होकर ही मोदी को हटा सकता है। सत्ता से मोदी को हटाने के लिए विपक्ष को एकजूट होकर अर्जून बनना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें.....CM योगी बोले – यह ब्रांडिंग का दौर है, आयुर्वेद आरोग्यता में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकता है

-बीजेपी के बागी नेता और केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा के बेटे यशवंत सिन्हा ने कहा कि सवाल एक व्यक्ति को हटाने का नहीं सोच का है। मोदी सरकार ने हर लोकतांत्रिक व्यवस्था को खत्म बर्बाद करने में लगी है। मोदी को मुद्दा न बनाएं, मुद्दों को मुद्दा बनाएं। उन्होंने कहा कि यह लड़ाई लोकतंत्र बचाने की है। कश्मीर की समस्या का समाधान गोली से नहीं बोली से होगा। मुझे पाकिस्तान का एजेंट भी कहा गया, लेकिन क्या प्यार की बात करना देशद्रोह है। मेरा एक उद्देश्य है, एक लड़ाई बाकी है वो है इस सरकार को सत्ता से बाहर करना।

-अजित सिंह चौधरी के बेटे जयंत चौधरी ने कहा कि निजी कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए जनता के पैसों को लूटा जा रहा है। नेता जिद्दी भी होता है। चौधरी चरण सिंह किसानों के लिए जिद्दी थे। ममता कोलकाता के लिए जिद्दी हैं, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी भी जिद्दी हैं, उन्हें अपने लोगों को ठेका देने की जिद्द है और यह जिद्दी देश को पसंद नहीं है। अच्छे दिन लाना है तो मोदी को भगाना है। विपक्षी दल कदम से कदम मिलाकर चलेंगे और बीजेपी के तंबू को उखाड़ फेकेंगे।

अरूणाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री गेगोंग अपांग ने महारैली में कहा कि पिछले चार साल में भारतीय लोकतंत्र के लिए कई बार परीक्षण हुए हैं।

-झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत -सोरेन ने कहा कि क्षेत्रीय दल सांप्रदायिक ताकतों को जवाब देंगे। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार में दलितों और आदिवासियों का शोषण हुआ है।

-जिग्नेश मेवाणी ने कहा कि देश देश बुरे दौर से गुजर रहा है। विपक्ष का एकजूट होना बड़ा संदेश है। देश में किसान, मजदूर और दलितों का शोषण हो रहा है। संविधान को खत्म करने की कोशिश की जा रही है।

-पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने रौली को संबोधित करते हुए कहा कि देश को बचाने के लिए विपक्ष एकजुट है। साथ ही उन्होंने कहा कि सुभाष बाबू (सुभाष चंद्र बोस) लड़े थे गोरों से, हम लड़ेंगे चोरों से। हार्दिक पटेल को मेगारैली में सबसे पहले बोलने का मौका मिला।

यह भी पढ़ें.....वाइब्रेंट गुजरात समिट में अफ्रीका डे, उद्घाटन के मौके पर सुषमा ने कहीं ये बड़ी बातें

सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस नेतृत्व पहले के सभी रिकॉर्ड तोड़ने में कोई कसर नहीं रखना चाहता। इस रैली में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, फारुक अब्दुल्ला, पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा, उनके बेटे एवं कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू, शरद पवार, शरद यादव, अखिलेश यादव, तेजस्वी यादव, हेमंत सोरेन एवं अरुणाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री गेगोंग अपांग समेत 20 से अधिक राष्ट्रीय नेता इस रैली में शामिल होने के लिए कोलकाता पहुंच चुके हैं। बसपा नेता सतीश चंद्र मिश्र, लोकसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी भी इस रैली में शामिल हो रहे हैं। इसके साथ बीजेपी के बागी नेता यशवंत सिन्हा, अरुण शौरी और शत्रुघ्न सिन्हा भी इस रैली में शामिल हुए हैं।

Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story