×

Happy New Year 2024: जश्न के साथ नए साल का हुआ स्वागत, पीएम मोदी समेत अन्य नेताओं ने दी बधाई, जानें किसने क्या कहा

Happy New Year 2024: इस खास मौके पर नेताओं की ओर से भी देशवासियों को बधाई दी गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर अपने बधाई संदेश में लिखा।

Krishna Chaudhary
Published on: 1 Jan 2024 2:30 AM GMT (Updated on: 1 Jan 2024 7:14 AM GMT)
PM Modi
X

PM Modi (photo: social media )

Happy New Year 2024: 2024 के रूप में नए साल का आगमन हो चुका है। देर रात 12 बजते ही लोगों का जश्न शुरू हो गया। जमकर आतिशबाजी हुई और लोगों ने एक – दूसरे को शुभकामनाएं दीं। इस खास मौके पर नेताओं की ओर से भी देशवासियों को बधाई दी गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर अपने बधाई संदेश में लिखा, सभी को शानदार 2024 की शुभकामनाएँ! यह वर्ष सभी के लिए समृद्धि, शांति और अद्भुत स्वास्थ्य लेकर आए।

राहुल गांधी ने खास अंदाज में दी बधाई

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक्स पर अपनी मां सोनिया गांधी की तस्वीर शेयर करते हुए देशवासियों को नए साल की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने लिखा, नया साल आप सभी के जीवन में खुशियां और समृद्धि की सौगात और भारत में न्याय और मोहब्बत का पैगाम ले कर आए।

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने दी बधाई

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने अपने बधाई संदेश में कहा कि नववर्ष-2024 सभी के लिए आशा, खुशी व सफलता से भरा हो व सकारात्मक सोच व ऊंचे लक्ष्य के साथ आगे बढ़े। उन्होंने सुख, शांति, समृद्धि, उल्लास और सभी के लिए बेहतर स्वास्थ्य की कामना की है।

सीएम योगी बोले – नए साल में विकास को मिलेगी गति

वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर लिखा, आप सभी को आंग्ल नव वर्ष 2024 की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि नए साल में प्रदेश को विकास और समृद्धि के रास्ते पर ले जाने में और गति मिलेगी।

अखिलेश यादव ने सामाजिक एकता बनाए रखने की अपील की

सपा अध्यक्ष और यूपी विधानसभा में विपक्ष के नेता अखिलेश यादव ने नए वर्ष में देश-वासियों के लिए सुख – समृद्धि और मंगल की कामना करते हुए सभी से आपसी भाईचारा और सामाजिक एकता को मजबूत बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने कहा कि देश में लोकतंत्र और संविधान की प्रतिष्ठा को बचाने के लिए हम सभी को एक रहना है।

मायावती ने दी नए साल की मुबारकबाद

पूर्व सीएम और बसपा सुप्रीमो मायावती ने नववर्ष की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने एक्स पर लिखा, देश व दुनिया भर में रहने वाले भारतीय भाई-बहनों एवं उनके परिवार को नववर्ष सन् 2024 की दिली मुबारकबाद। यह साल आप सब के लिए आत्म-सम्मान के साथ सुख, शान्ति, सुरक्षा व सफलता लेकर आए इसकी शुभकामनाएं, ताकि आर्थिक असमानता व अन्य गैर-बराबरी आदि से मुक्त लोगों का जीवन ख़ुश-ख़ुशहाल बने।

मायावती ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए, जिसमें उन्होंने भाजपा और कांग्रेस दोनों पर हमला बोला। पहले कांग्रेस और अब भाजपा की लम्बी चली जातिवादी, अहंकारी व गै़र-समावेशी सरकार के दुष्प्रभाव से करोड़ों ग़रीबों का विकास प्रभावित हुआ है। अतः अब इस संसदीय चुनाव वर्ष में जनहित व जनकल्याण को समर्पित बहुजनों के उम्मीदों की सर्वजन हितैषी सरकार बनाएं, लोगों से यही पुरज़ोर अपील।

प्रियंका गांधी ने दी देशवासियों को शुभकामनाएं

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने नववर्ष के मौके पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने एक्स पर लिखा, आप सभी को नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं। सबके जीवन में भरपूर सुख, शांति और समृद्धि आये। स्नेह, सहयोग और सद्भावना का माहौल बने। समस्त देश-विश्व का कल्याण हो।


Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story