×

CSK VS SRH: आज विलियमसन और धोनी के बीच होगी भिड़त,जानें दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड

तीन बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2021 में शानदार प्रदर्शन किया है। चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2021 में अबतक 10 मैच खेले हैं।

Divyanshu Rao
Written By Divyanshu RaoPublished By Network
Published on: 30 Sep 2021 9:27 AM GMT (Updated on: 30 Sep 2021 9:34 AM GMT)
SRH VS CSK
X
सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के लोगो की तस्वीर (डिजाइन फोटो:न्यूज़ट्रैक)

IPL 2021 CSK VS SRH: दुनिया की सबसे प्रसिद्ध लीग इंडियन प्रीमियर लीग 2021 (Indian Premier League 2021) का दूसरा चरण युएई में खेला जा रहा है। आज का आईपीएल मैच (Aaj Ka IPL Match) तीन बार की चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और एक बार की चैंपियन टीम सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच होगा। चलिए जानते हैं कि सीएसके बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के बीच यह मुकाबला कब कहां और कितने बजे से खेला जाएगा। इसके साथ ही दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड और प्लइिंग इलेवन के बारे में...

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद मैच का पूरा विवरण

IPL 2021: आईपीएल 2021 का 44वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स के बीच खेला जाएगा

तारीख:(Date) 30 सितंबर 2021

समय: (Time) चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स के बीच मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से शुरू होगा।

स्थान: (Venue) यूएई (UAE) के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम (Sharjah Cricket Stadium)

मैच का लाइव स्ट्रीमिंग: (Match Live Streaming) फैंस चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोटर्स नेटवर्क (star Sports Network)और डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney+Hotstar) पर देख पाएंगे।

चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2021 में दिखाया शानदार फॉर्म

तीन बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2021 में शानदार प्रदर्शन किया है। चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2021 में अबतक 10 मैच खेले हैं। जिसमें 8 मैचों में चेन्नई को जीत मिली है। आईपीएल 2021 में 8 जीत के साथ चेन्नई सुपर किंग्स अंकतालिका में 16 अंकों के साथ टॉप की टीम बनी हुई है।

चेन्नई के सलामी बल्लेबाज आईपीएल 2021 में बेहतरीन फॉर्म में हैं

चेन्नई सुपर किंग्स ओपनर बल्लेबाज रितुराज गायकवाड़ और फाफ डू प्लेसिस शानदार फॉर्म में हैं। दोनों बल्लेबाज आईपीएल 2021 में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में टॉप 5 में शामिल हैं। ऋतुराज गायकवाड़ ने आईपीएल 2021 में 10 मैच खेले हैं। जिसमें ऋतुराज गायकवाड़ ने 40.22 की बेहतरीन औसत से 362 रन बनाए हैं। इन 10 पारियों में ऋतुराज गायकवाड़ ने 3 अर्धशतकीय पारी भी खेली हैं। इस दौरान गायकवाड़ का सर्वोच्च स्कोर 88 रन है।

वहीं दूसरे सलामी बल्लेबाज फाफ डू प्लेसिस 10 मैचों में 49.25 की शानदार औसत से 394 रन बनाए हैं। फाफ डू प्लेसिस ने आईपीएल 2021 में चार अर्धशतक जड़े हैं। फाफ डू प्लेसिस का आईपीएल 2021 में सर्वोच्च स्कोर नाबाद 95 रन रहा है।

दोनों ही ओपनर बल्लेबाज चेन्नई को शानदार शुरुआत देते हैं। और पॉवर प्ले में टीम को अच्छी शुरूआत देते हैं।

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान और चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान की तस्वीर (डिजाइन फोटो:न्यज़ट्रैक)

चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइिंग इलेवन (Chennai Super Kings Probable Playing 11)

1-महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर)

2-रितुराज गायकवाड़

3-फाफ डू प्लेसिस

4-सुरेश रैना

5-अंबाती रायडू

6-मोईन अली

7-रविंद्र जडेजा

8-सैम करन

9-दीपक चहर

10-जोश हेजलवुड

11- शार्दुल ठाकुर

सनराइजर्स हैदराबाद ने इस सीजन सिर्फ दो मैच जीते

वहीं बात करें सनराइजर्स हैदराबाद की तो आईपीएल 2021 में सनराइजर्स हैदराबाद ने 10 मैच खेले हैं। जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद को सिर्फ दो मैचों में जीत हासिल हुई हैं। वहीं 8 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। दो मैचों में जीत के साथ सनराइजर्स हैदराबाद 4 अंक लेकर अंकतालिका में सबसे निचले स्थान पर है।

हालांकि सनराइजर्स हैदराबाद भले ही आईपीएल 2021 में अंकतालिका में सबसे नीचले स्थान पर है। लेकिन सनराइजर्स हैदराहबाद ने पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेटो से करारी मात दी है।

सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइिंग इलेवन (Sunrisers Hyderabad Probable Playing 11)

1-केन विलियमसन (कप्तान)

2- डेविड वार्नर

3-रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर)

4- जेशन रॉय

5-प्रियम गर्ग

6-अभिषेक शर्मा

7-राशिद खान

8-संदीप शर्मा

9-सिद्धार्थ कौल

10-खलील अहमद

11-भुवनेश्वर कुमार

चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद की हेड टू हेड (Chennai Super Kings VS Sunrisers Hyderabad Head to Head)

चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आईपीएल में अब तक 15 बार एक दूसरे के साथ भिड़ चुकी हैं। जिसमें चेन्नई को 11 मैचों में जीत मिली हैं। तो वहीं सनराइजर्स हैदराबाद सिर्फ चार बार ही चेन्नई से मुकाबला जीत पाई है। आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स का सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उच्चम स्कोर 223 रन है। जबकि सनराइजर्स हैदारबाद का चेन्नई के खिलाफ उच्चतम स्कोर 192 रन है।

चेन्नई का सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ सबसे कम स्कोर 132 रन रहा है।

सनराइराइजर्स हैदराबाद का चेन्नई के खिलाफ सबसे कम स्कोर 139 रन रहा है।

अगर बात करें आईपीएल 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद बीच हुए पहले मुकाबले की तो चेन्नई ने सुपर किंग्स को 7 विकेट से हराया था।

Divyanshu Rao

Divyanshu Rao

Next Story