×

UP Police Constable परीक्षा से पहले बदले एग्जाम सेंटर, यहाँ देखे एग्जाम सेंटर की लिस्ट

UP Police Constable Exam Centar : उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट बोर्ड कल यानि 17 फरवरी से यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा की शुरूआत, रिपोर्ट्स के अनुसार जिन पांच जिलों के केंद्र बदले गए

Shikha Tiwari
Written By Shikha Tiwari
Published on: 16 Feb 2024 12:34 PM GMT
UP Police Constable परीक्षा से पहले बदले एग्जाम सेंटर, यहाँ देखे एग्जाम सेंटर की लिस्ट
X

UP Police Constable Exam Centres Changed: उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट बोर्ड कल यानि 17 फरवरी से यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा का आयोजन करेगा। एग्जाम दो दिन 17 व 18 फरवरी के दिन आयोजित होंगे। इस बीच परीक्षा से जुड़ी खबर आ रही है कि कुछ सेंटर्स को बदल दिया गया है। यहाँ अब पेपर नहीं होंगे व नये केंद्र तय किए गए है जहाँ परीक्षा ली जाएगी। बता दे कि कौन से सेंटर चेंज हुए है व इनके लिए परीक्षा का आयोजन कहाँ किया जाएगा।

इन जिलों में बदला सेंटर-

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जिन पांच जिलों के केंद्र बदले गए है। उनके नाम हैं- कौशांबी, गाजियाबाद, सीतापुर, संभल व लखीमपुर खीरी, बता दे कि यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा सभी 75 जिलों में आयोजित होगी। इसके लिए 2300 से ज्यादा केंद्र बनाए गए है। परीक्षा में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है। इसके लिए फिंगर प्रिंट, फेस रिकग्रिशन जैसे कई तरीकों को अपनाया जाएगा। इस परीक्षा के लिए 48 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने आवेदन किया है।

विभिन्न रिपोर्ट्स के अनुसार ये नए और पुराने केंद्र के पाते है। कौशांबी में पहले परीक्षा हुबलाल इंटर कॉलेज, भरवारी महोबा में होनी थी। इस केंद्र का बदला व सही नाम है। हुबलाल इंटर कॉलेज, भरवारी, कौशांबी गाजियाबाद का पहले सेंटर था। रॉयल जे इंस्टीट्यूट इसका सही पता- रॉयल एजुकेशन इंस्टीट्यूट एनएच 24, डासना, गाजियाबाद.

इसी तरह सीतापुर का पहले परीक्षा केंद्र का नाम था। आनंदी देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, तारिनपुर, सही नाम है- आनंदी देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, करसाला रोड, नेपलापुर, सीतापुर संभल के परीक्षा केंद्र का पुराना नाम- एमजीएम डिग्री कॉलेज, चंदौसी, संभल, अब नया सही नाम है- एमजीएम डिग्री कॉलेज, संभल, लखीमपुर खीरी का पुराना केंद्र का नाम- कृषक समाज इंटर कॉलेज, देवकली रोड, लखीमपुर खीरी, सही नाम- कृषक समाज इंटर कॉलेज, फत्तेपुर, लखीमपुर खीरी.

यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी या अपडेट पाने के लिए आपको यूपी पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। ऐसा करने के लिए इसकी अधिकारिक वेबसाइट – uppbpb.gov.in. पर जाए।

साभार- Apna Bharat

Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Education Content Writer

Education Content Writer

Next Story