×

वॉट्सएप मैसेज पर यूनिवर्सिटी में मारपीट, 18 अफगानी स्टूडेंट सस्पेंड

Admin
Published on: 1 March 2016 1:39 PM GMT
वॉट्सएप मैसेज पर यूनिवर्सिटी में मारपीट, 18 अफगानी स्टूडेंट सस्पेंड
X

इलाहाबाद: अफगानिस्तान के पूर्व प्रेसिडेंट हामिद करजई बुधवार से तीन दिवसीय यूपी दौरे पर आ रहे हैं। इससे ठीक एक दिन पहले नैनी स्थित एग्रीकल्चर डीम्ड यूनिवर्सिटी में 18 अफगानी स्टूडेंट्स को सस्पेंड कर दिया गया है। इन पर स्थानीय स्टूडेंट्स को पीटने का आरोप लगा है। पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है।

क्या है मामला?

-बीटेक के कुछ स्थानीय स्टूडेंट्स और अफगानिस्तान के स्टूडेंट्स के बीच वॉट्सएप मैजेस को लेकर विवाद हुआ था।

-यूनिवर्सिटी प्रशासन दोनों पक्षों में समझौता कराने की कोशिश में जुटा था।

-प्रॉक्टोरियल बोर्ड ने आपसी सुलह भी करने की भी कोशिश की

-इस बीच मंगलवार को दोनों पक्ष भिड़ गए। स्टूडेंट्स में रॉड लेकर मारपीट हुई।

-इसमें कई स्टूडेंट घायल हो गए।

एंबेसी की नजर

-डिप्लोमैटिक रूप से यह मामला काफी गंभीर है।

-यूनिवर्सिटी प्रशासन अफगानिस्तानी एंबेसी से संपर्क में हैं।

-जांच में दोषी पाए जाने पर इन स्टूडेंट्स को वापस भी भेजा जा सकता है।

-फिलहाल प्रॉक्टोरियल बोर्ड ने जांच पूरी होने तक उनकी एग्जाम के साथ सभी एक्टिविटीज पर भी रोक लगा दी है।

क्या कहती है पुलिस

-पुलिस का कहना है की पुलिस आरोपी छात्रों के खिलाफ तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। मामले में यदि वो दोषी पाए जाते हैं तो उनको वापस भी भेजा जा सकता है।

Admin

Admin

Next Story