×

CM ने राहुल पर साधा निशाना, बोले- गोरखपुर को पिकनिक स्पॉट न बनाएं

By
Published on: 19 Aug 2017 4:38 AM GMT
CM ने राहुल पर साधा निशाना, बोले- गोरखपुर को पिकनिक स्पॉट न बनाएं
X

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर पहुंच चुके हैं। जहां उन्होंने अंधियारीबाग दलित बस्ती में 'स्वच्छ उत्तर प्रदेश, स्वस्थ उत्तर प्रदेश' का शुभारंभ किया। यहां उन्होंने सड़कों पर झाड़ू भी लगाई। यह अभियान 25 अगस्त तक यूपी के अलग-अलग जिलों में चलाया जाएगा।

सीएम योगी ने राहुल गांधी का नाम ना लेते हुए उनपर निशाना साधा और कहा कि दिल्ली में बैठे शहजादे और लखनऊ में बैठे युवराज को गोरखपुर त्रासदी के बारे में क्या जानकारी? गोरखपुर को उन लोगों ने पिकनिक पॉइंट बना रखा है। इसे रोकने की जरूरत है।

क्या बोले सीएम योगी

-इंसेफलाइटिस से हो रही मौतों को रोकना जरूरी है, इसके लिए लोगों को सफाई का ख़ास ध्यान देना होगा।

-इस तरह की बीमारियों से लड़ने के लिए जनता को एकसाथ कदम उठाने होंगे।

-इंसेफलाइटिस के बारे में लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करें।

-इधर-उधर कूड़ा फेंकने के बजाय किसी बंद जगह पर फेंकें या गड्ढे में दबा दें।

-सीएम योगी ने आमजन से अपील की कि इस अभियान को बड़े स्तर पर ले जाएं। ताकि पूर्वी उत्तर प्रदेश को इंसेफलाइटिस सहित अन्य बड़ी बीमरियों से बचाया जा सके।

-इसके साथ ही उन्होंने बीआरडी हॉस्पिटल में हुई मौतों का कारण भी गंदगी को बताया।

इसके बाद हेलीकॉप्टर से कैम्पियरगंज के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया। मुख्यमंत्री गोरखपुर मंडल के अन्य जिलों में बाढ़ की स्थिति का भी जायजा लेंगे।



आगे की स्लाइड में देखिए इस अभियान की और भी तस्वीरें



Next Story