×

Chhath Puja Special Trains 2021: छठ पूजा में जाना है घर तो हो जाएं बेफिक्र, रेलवे चलाने जा रहा स्पेशल ट्रेन, देखें लिस्ट

बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के लोगों को अब छठ पूजा (Chhath Puja) का बेसब्री से इंतजार है। छठ पूजा के मद्देनजर दूसरे राज्यों में काम करने वाले लोगों का अपने घर लौटने का सिलसिला जारी है।

aman
By aman
Published on: 5 Nov 2021 6:18 AM GMT
Chhath Puja Special Trains 2021: छठ पूजा में जाना है घर तो हो जाएं बेफिक्र, रेलवे चलाने जा रहा स्पेशल ट्रेन, देखें लिस्ट
X

Chhath Puja Special Trains 2021: दीपों का त्योहार दिवाली बीत चुका है। बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के लोगों को अब छठ पूजा (Chhath Puja) का बेसब्री से इंतजार है। छठ पूजा के मद्देनजर दूसरे राज्यों में काम करने वाले लोगों का अपने घर लौटने का सिलसिला जारी है। यूं तो अधिकतर लोग दिवाली से पहले-पहले अपने घर जा चुके हैं। लेकिन, अभी भी बहुतों ऐसे हैं जिन्हें घर जाने की इच्छा तो है लेकिन साधन मुहैया नहीं है, इसलिए वो जहां थे वहीं रहने को मजबूर हैं।

हालांकि, कोविड महामारी के बाद से रेलवे ने भी सतर्कता बढ़ा दी है। ट्रेन में यात्रियों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की सख्त हिदायत दी गई है। बावजूद छठ त्योहार को देखते हुए ट्रेनों में भीड़ काफी है। बमुश्किल ही सीटें मिल पा रही हैं।

छठ पूजा स्पेशल ट्रेन के नाम से चलेंगी

भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने लोगों की इन्हीं परेशानियों को देखते हुए छठ पूजा स्पेशल ट्रेनों की शुरुआत की है। भारतीय रेलवे की ओर से बताया गया है कि सूर्य उपासना के महापर्व छठ में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर पहले से चल रही 'स्पेशल ट्रेनों' की लिस्ट में कुछ ट्रेनें जोड़ दी गई हैं। इन ट्रेनों को छठ पूजा स्पेशल ट्रेन के तौर पर चलाया जाएगा। भारतीय रेल द्वारा चलाए जा रहे इन ट्रेनों में भी यात्रियों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य होगा।

ये हैं वो ट्रेन जिन्हें चलाया जा रहा छठ स्पेशल के नाम से:

06980 --'आनंद विहार टर्मिनस-सहरसा फेस्टिवल स्पेशल' नाम से इस ट्रेन का परिचालन 08 नवंबर 2021 को किया जाएगा। बता दें, यह ट्रेन दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनस से 14.00 बजे (दोपहर 02 बजे) प्रस्थान करेगी, जो हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर के रास्ते अगले दिन 14.30 बजे (दोपहर 02:30) बजे सहरसा पहुंचेगी।

06977-- 'सहरसा-आनंद विहार टर्मिनस फेस्टिवल स्पेशल'। इस ट्रेन का परिचालन 09 नवंबर 2021 को किया जाएगा। यह ट्रेन बिहार के सहरसा रेलवे स्टेशन से 18.30 बजे (शाम 06:30 बजे) प्रस्थान करेगी। जो मुजफ्फरपुर, हाजीपुर के रास्ते अगले दिन 18.15 बजे (06:15 बजे शाम) आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेगी।

04746-- 'दिल्ली-कटिहार फेस्टिवल स्पेशल' ट्रेन का परिचालन 08 नवंबर 2021 को किया जाएगा। यह ट्रेन दिल्ली से 15.05 बजे (दोपहर 3 बजकर 05 मिनट पर) प्रस्थान करेगी। जो हाजीपुर, शाहपुर पटोरी के रास्ते अगले दिन 19.30 बजे (शाम 7 बजकर 30 मिनट पर) कटिहार पहुंचेगी।

04745-- 'कटिहार-दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल' का परिचालन 9 नवंबर को किया जाएगा। यह ट्रेन कटिहार स्टेशन से 22.30 बजे (रात 10 बजकर 30 मिनट पर) प्रस्थान करेगी। जो शाहपुर पटोरी, हाजीपुर के रास्ते 10 नवंबर को देर रात 02.45 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

03765-- 'सियालदह-पटना छठ स्पेशल' ट्रेन का परिचालन 05 नवंबर 2021 को किया होगा। यह ट्रेन सियालदह से 23.40 बजे (रात 11 बजकर 40 मिनट पर) प्रस्थान करेगी। जो, किउल, मोकामा, बख्तियारपुर के रास्ते अगले दिन 09.15 बजे सुबह पटना पहुंचेगी।

03766-- 'पटना-सियालदह छठ स्पेशल' का परिचालन दिनांक 06 नवंबर 2021 को किया होगा। यह ट्रेन पटना से 10.30 बजे प्रस्थान कर बख्तियारपुर, मोकामा, किउल के रास्ते 20.45 बजे (शाम 8 बजकर 45 मिनट पर) सियालदह पहुंचेगी।

03763-- 'सियालदह-रक्सौल छठ स्पेशल' का परिचालन 07 नवंबर 2021 को किया जाएगा। यह ट्रेन सियालदह से 23.40 बजे (रात 11 बजकर 40 मिनट पर) प्रस्थान करेगी। जो किउल, बरौनी जं., समस्तीपुर, दरभंगा के रास्ते 08 नवंबर को 13.35 बजे (दोपहर 1 बजकर 35 मिनट पर) रक्सौल पहुंचेगी।

03764-- 'रक्सौल-सियालदह छठ स्पेशल' का परिचालन 08 नवंबर 2021 को किया जाएगा। यह ट्रेन रक्सौल से 21.00 बजे (रात 09 बजे ) प्रस्थान कर दरभंगा, समस्तीपुर, बरौनी जं. के रास्ते 12.35 बजे सियालदह पहुंचेगी।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story