×

नीतीश की पार्टी ने कहा- राष्ट्रपति चुनाव में BJP उम्मीदवार को दे सकते हैं समर्थन, लेकिन...

aman
By aman
Published on: 4 Jun 2017 11:35 AM GMT
नीतीश की पार्टी ने कहा- राष्ट्रपति चुनाव में BJP उम्मीदवार को दे सकते हैं समर्थन, लेकिन...
X
नीतीश की पार्टी ने कहा- राष्ट्रपति चुनाव में BJP उम्मीदवार को दे सकते हैं समर्थन, लेकिन..

लखनऊ: बिहार की सत्ताधारी पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) ने संकेत दिया है कि अगर आगामी राष्ट्रपति चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) संविधान में भरोसा रखने वाला और संवैधानिक शुचिता से जुड़ा उम्मीदवार उतारती है तो एनडीए को विपक्ष का समर्थन मिल सकता है। गौरतलब है, कि हाल ही में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की डिनर पार्टी में 17 दलों को नेताओं ने हिस्सा लिया था। इस पार्टी में बिहार के सीएम की जगह शरद यादव ने ही शिरकत की थी।

एक वेब पोर्टल की खबर के मुताबिक, जेडीयू के वरिष्ठ नेता शरद यादव ने कहा, 'अगर वे ऐसे नाम का प्रस्ताव रखते हैं जो संविधान में भरोसा रखता है, जो संविधान की शुचिता को समझता है, उसे मानता है तो आम-सहमति बन सकती है। हम बात करेंगे। हालांकि, शरद यादव ने ये भी संकेत दिए कि अगर बीजेपी कट्टर हिंदूवादी विचार वाले किसी चेहरे को राष्ट्रपति पद के चुनाव में उम्मीदवार बनाती है, तो विपक्षी दल अपना प्रत्याशी उतारेंगे।

‘लव जिहाद' जैसे मुद्दे को उठाया

बता दें, कि जुलाई में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में कांग्रेस के नेतृत्व वाले विपक्ष के उतरने की स्थिति में शरद यादव को भी इस पद का संभावित दावेदार माना जा रहा है। शरद बोले, 'उनके (मोदी सरकार) तीन साल के शासन में उन्होंने ‘लव जिहाद' जैसी संविधान से बाहर की चीजें की हैं। संविधान में यह कहां लिखा है? हमारा संविधान तो वयस्कों को जाति और धर्म से परे उनकी पसंद से शादी की इजाजत देता है।'

आगे की स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर ...

'वो तो घर वापसी करवाते हैं'

शरद यादव ने आगे कहा, 'उन्होंने इस सोच पर हमला किया। वे जाति के बंधनों को हटाने के लिए कुछ नहीं करते बल्कि ‘घर वापसी' कराते हैं। विपक्षी दल ऐसे उम्मीदवार का समर्थन करेंगे जो संविधान में भरोसा रखता हो।'

बीजेपी की ये है राय

वहीं दूसरी ओर, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा था, कि 'उनकी पार्टी अपने गठबंधन सहयोगियों से सलाह के बाद ही राष्ट्रपति पद के अपने उम्मीदवार पर विपक्षी दलों से बातचीत करेगी।'

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story