×

ठाकुरों ने रोकी दलित की बरात, अफसरों ने बैंड-बाजा बंद करवा बढ़ाया आगे

Newstrack
Published on: 17 April 2016 3:01 PM GMT
ठाकुरों ने रोकी दलित की बरात, अफसरों ने बैंड-बाजा बंद करवा बढ़ाया आगे
X

सहारनपुर: ठाकुरों ने अपनी नई नवेली दुल्हन को लेने गए दलित दूल्हे की बारात को जबरन रोक दिया। देखते ही देखते दोनों पक्षों में जबरदस्त हंगामा हो गया। जानकारी मिलने के बाद पुलिस प्रशासन के हाथ पांव फूल गए।

3 घंटे के हंगामे और तनाव के बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने अपनी देखरेख में बैंड बाजा बंद करने की शर्त पर बरात को निकलवाया।

बता दें, कि पिछले दिनों ठाकुरों ने दरियापुर गांव में लगे बोर्ड पर दरियापुर राजपूत लिख दिया था। कुछ दिनों बाद उस बोर्ड पर राजपूत शब्द पर किसी ने कालिख लगा दी थी। जिसकी वजह से ठाकुरों और दलितों में रंजिश बढती गई।

क्या है मामला ?

-मामला सहारनपुर के दरियापुर गांव का है।

-रविवार को दलित गुलाब सिंह की बेटी अंकुरा की शादी थी।

-बरात खेड़ा अफगान से आई थी।

-दोपहर बाद जब बरात ठाकुरों के मोहल्ले से गुजरने लगी तो ठाकुर नाराज हो गए।

-ठाकुरों ने रास्ते में ट्रैक्टर-ट्राली लगाकर रास्ता बंद कर दिया।

रास्ते में खडी ट्राली रास्ते में खड़ी ट्राली

घोड़ी पर सवार दूल्हा घंटों धूप में खड़ा रहा

-दूल्हे को घंटों घोड़ी पर ही धूप में खड़े रहना पड़ा।

-ठाकुर पक्ष के लोग बारद्वारी (जुलूस) को रास्ते से न गुजरने देने की जिद पर अड़े थे।

-जबकि दलित बरात के स्वागत जुलूस को उसी रास्ते से ही ले जाने की जिद कर रहे थे।

-इसे लेकर दोनों पक्षों में तनाव हो गया और दोनों ही पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए।

दूल्हे की बारद्वारी निकलवाते तहसीलदार और पुलिसबल दूल्हे की बारद्वारी निकलवाते तहसीलदार और पुलिसबल

पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया

-मामले की सूचना पुलिस को दी गई।

-नानौता थाने की पुलिस मौके पर पहुंची।

-पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों को समझा बुझाकर बरात को आगे ले जाने का प्रयास किया।

ग्रामीणों को समझाते एसओ नानौता ग्रामीणों को समझाते एसओ नानौता

प्रशासनिक अधिकारियों ने दोनों पक्षो को समझाया

-मामला सुलझता न देख एसडीएम राहुल कुमार पांडे, सीओ गंगोह सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई।

-किसी तरह प्रशासनिक अधिकारियों ने दोनों पक्षो के लोगों को समझाया।

-ठाकुरों ने बरात का बैंड-बाजा बंद करवाकर बरात को आगे बढ़ने की सहमति दी।

दलितों को समझाते हुए एसडीएम दलितों को समझाते हुए एसडीएम

सुरक्षा के मद्देनजर फोर्स तैनात

-इस घटना से गांव में दोनों ओर तनाव बना हुआ है।

-अधिकारियों ने अपनी देखरेख में बारात को निकलवाया।

-गांव में सुरक्षा के मद्देनजर फोर्स तैनात कर दी गई है।

ट्राली को रास्ते से हटाते लोग ट्राली को रास्ते से हटाते लोग

मथुरा में भी ठाकुरों ने दलित की बरात को रास्ते से नहीं जाने दिया। दलितों के विरोध करने पर ठाकुरों ने बारातियों की लाठी-डंडे से पिटाई कर दी और अवैध असलहा हवा में लहराते हुए कीमती सामान भी लूट लिया।

क्या है मामला ?

-मामला मथुरा के गोवर्धन थाना के महरौली गांव का है।

-शनिवार शाम देवेंद्र की बेटी निशा (दोनों नाम काल्पनिक) की शादी थी।

-बराती नाचने-गाने में मस्त थे।

-जैसे ही बारात ठाकुरों के मोहल्ले के पास पहुंची तो दबंग ठाकुरों ने बरात को रास्ते में ही रोक लिया।

-बारातियों से जातिसूचक शब्द कहे और गाली गलौज की।

लाठी-डंडों से मारा और लूट लिया सामान

-बारातियों ने जब दबंगों की इस बात का विरोध किया तो दबंग आक्रोशित हो गए।

-ठाकुरों ने लाठी-डंडों से बारातियों पर हमला कर दिया।

-गांव के ठाकुरों ने अवैध असलहा हवा में लहराते हुए कई राउण्ड फायरिंग की।

-ठाकुरों ने बारातियों से गहने और कीमती सामान भी लूट लिया।

-गांव में भगदड़ मच गई और बारातियों ने भाग कर किसी तरह अपनी जान बचाई।

-इस मारपीट में करीब एक दर्जन बराती भी घायल हो गए।

घायल बारातियों को पुलिस ने हॉस्पिटल पहुंचाया

-घटना की सूचना मिलने पर थाना गोवर्धन पुलिस मौके पर पहुंच गई।

-पुलिस ने घायल बारातियों को इलाज के लिए हॉस्पिटल भिजवाया है।

2 दर्जन से अधिक लोगों पर केस दर्ज

-रास्ते से होकर नहीं निकलने देने पर पुलिस ने ओमप्रकाश पुत्र राम सिंह की तहरीर पर गांव के ही नारायण सिंह पुत्र खेमा प्रधान सहित दो दर्जन लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।

Newstrack

Newstrack

Next Story