×

Akshaya Tritiya Quotes in Hindi: माँ लक्ष्मी की होगी विशेष कृपा, अक्षय तृतीया पर प्रियजनों को भेजें ये सन्देश

Akshaya Tritiya Quotes in Hindi: अक्षय तृतीया का त्योहार 10 मई को मनाया जायेगा इस दिन माता लक्ष्मी की आराधना की जाती है जिससे माता रानी प्रसन्न होकर घर परिवार धन-धान्य से भर देती हैं।

Shweta Srivastava
Published on: 9 May 2024 2:06 AM GMT
Akshaya Tritiya Quotes in Hindi
X

Akshaya Tritiya Quotes in Hindi (Image Credit-Social Media)

Akshaya Tritiya Quotes in Hindi: अक्षय तृतीया एक बेहद ख़ास अवसर होता है इस दिन माता लक्ष्मी की आराधना का विशेष समय होता है। आप इस दिन अपनों को शुभकामना सन्देश भेजकर उन्हें इस दिन के महत्त्व और माँ के आशीर्वाद से परिपूर्ण कर सकते हैं। आइये एक नज़र डालते हैं अक्षय तृतीया शुभकामना संदेशों पर।

अक्षय तृतीया शुभकामना संदेश (Akshaya Tritiya Quotes)

अक्षय तृतीया का ये अत्यंत फलदाई त्योहार वैशाख महीने में शुक्ल पक्ष के तीसरे दिन मनाया जाता है। इस साल ये त्योहार 10 मई 2024 शुक्रवार को मनाया जायेगा। जहाँ इस दिन माँ लक्ष्मी का सभी को आशीर्वाद मिलता है वहीँ शुक्रवार का दिन माँ को भी समर्पित होता है। इस वजह से इस साल अक्षय तृतीया का ये त्योहार और भी ज़्यादा ख़ास हो गया है। कहते हैं इस दिन मनुष्य द्वारा किया गया दान-पुण्य,जाप-तप और शुभ कर्म तुरंत ही फलीभूत होते हैं और ईश्वर उनकी सभी मनोकामना को पूरा करते हैं। आइये इन शुभमाना संदेशों पर एक नज़र डालते हैं।

1- भले ही माता लक्ष्मी हमें वरदान मत देना,

लेकिन प्यार ज़रूर देना,

आपके चरणों में हमें पूरा जीवन बिताने दो,

बस अपना आशीर्वाद बनाएं रखना,

जय माता लक्ष्मी।

2- मां लक्ष्मी का हाथ आप हम हमेशा रहे,

मां सरस्वती आपके साथ खड़ी रहें,

गणपति बप्पा का प्यार बना रहे,

और मां दुर्गा की कृपा आपके जीवन को प्रकाश से भरती रहे,

शुभ अक्षय तृतीया।

3- पूरी दुनिया को बताओ, आज ख़ास दिन है,

मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु का हुआ है मेरे घर में आगमन,

मैं हर दिन मां को सजाउंगी और करती रहूंगी सेवा,

जितना भी हो दर्द मुझे, मां बरसाती रहेंगी मुझ पर कृपा

शुभ अक्षय तृतीया।

4- हर काम आसान हो जाये,

कुछ भी अधूरा न रहे,

जीवन धन और प्रेम से भर जाए,

हर दिन घर में विराजे लक्ष्मी मां।

5- इस अक्षय तृतीया पर,

आपको हर ख़ुशी मिले,

सभी मनोकामनाएं पूरी हो,

आपको और आपके परिवार को,

शुभ अक्षय तृतीया।

6- माता लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहेगी,

आपके पास अक्षय धन का भंडार होगा,

शुभ अक्षय तृतीया।

7- उमा, रमा, ब्रह्माणी, तुम ही हो माता,

चंद्रमा पर सूर्य चमकता है, नारद मुनि गाते हैं,

ॐ जय लक्ष्मी माता, मैया जय लक्ष्मी माता।

8- आपके घर में धन-धान्य की वर्षा हो,

लक्ष्मी की गंध,

संकट का नाश हो,

शुभ अक्षय तृतीया।

9- आपके परिवार को अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं,

यह नव चेतना, सुख, शांति और प्रेम दे,

यही हमारी इच्छा है भगवान आप पर पर कृपा बनाए रखें,

शुभ अक्षय तृतीया।

10- खुशियां हमेशा आपके साथ रहे,

पूरा हो जाए हर अधूरा काम,

परिवार से मिलता रहे प्रेम,

गृहस्थी में रहे खुशियों की भरमार,

शुभ अक्षय तृतीया।

Shweta Srivastava

Shweta Srivastava

Content Writer

मैं श्वेता श्रीवास्तव 15 साल का मीडिया इंडस्ट्री में अनुभव रखतीं हूँ। मैंने अपने करियर की शुरुआत एक रिपोर्टर के तौर पर की थी। पिछले 9 सालों से डिजिटल कंटेंट इंडस्ट्री में कार्यरत हूँ। इस दौरान मैंने मनोरंजन, टूरिज्म और लाइफस्टाइल डेस्क के लिए काम किया है। इसके पहले मैंने aajkikhabar.com और thenewbond.com के लिए भी काम किया है। साथ ही दूरदर्शन लखनऊ में बतौर एंकर भी काम किया है। मैंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एंड फिल्म प्रोडक्शन में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है। न्यूज़ट्रैक में मैं लाइफस्टाइल और टूरिज्म सेक्शेन देख रहीं हूँ।

Next Story