×

Bollywood Celebrities: एक्टिंग के साथ ही यूट्यूब के जरिए भी लाखों कमाते हैं ये एक्टर्स

Bollywood Celebrities YouTube Channel: आज के दौर में यूट्यूब सबसे ज्यादा चर्चित सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बन चुका है।

Shivani Tiwari
Published on: 6 March 2024 11:01 AM GMT
Bollywood Celebrities: एक्टिंग के साथ ही यूट्यूब के जरिए भी लाखों कमाते हैं ये एक्टर्स
X

Bollywood Celebrities YouTube Channel: आज के दौर में यूट्यूब सबसे ज्यादा चर्चित सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बन चुका है। यूट्यूब एक ऐसा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है, जिसकी वजह से कई लोग देश भर में अपनी पहचान बना चुके हैं। यूट्यूब के जरिए लोग कहां से कहां पहुंच चुके हैं, आज कल तो लगभग हर कोई यूट्यूब पर अपना चैनल बना रहा है, इस लिस्ट में बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई एक्टर्स का नाम भी शामिल है, ये एक्टर्स एक्टिंग के लिए तगड़ी फीस लेते ही हैं, साथ ही यूट्यूब के जरिए भी वे लाखों रुपए चार्ज करते हैं। आइए आपको बताते हैं कि बॉलीवुड के कौन से एक्टर्स यूट्यूब के जरिए भी पैसे कमा रहें हैं।

प्रियंका चोपड़ा

ग्लोबल आइकॉन प्रियंका चोपड़ा का नाम इस लिस्ट में सबसे पहले आता है। प्रियंका चोपड़ा ने साल 2014 में अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया था। हालांकि प्रियंका चोपड़ा अब यूट्यूब पर उतनी एक्टिव नहीं हैं, उनके यूट्यूब पर वीडियो भी बेहद कम है। प्रियंका चोपड़ा के यूट्यूब चैनल पर 23 वीडियो है, जबकि 696K सब्सक्राइबर्स हैं। प्रियंका चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर आखिरी वीडियो 2 साल पहले शेयर किया था, उनके कुछ वीडियोज पर मिलियंस में व्यूज हैं।


कृति सेनन

बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन ने भी अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया है। कृति सेनन ने साल 2021 में अपना यूट्यूब शुरू किया था। वह यूट्यूब चैनल पर अक्सर ही अपने वीडियो शेयर करती रहती हैं। कृति के यूट्यूब चैनल पर 1.3 मिलियंस फॉलोअर्स हैं, उन्होंने अब तक 105 वीडियो अपलोड किए हैं।


आलिया भट्ट

अपनी शानदार अदाकारी के लिए जानी जाने वाली अभिनेत्री आलिया भट्ट भी यूट्यूब के जरिए लाखों रुपए कमा रहीं हैं, उनके यूट्यूब चैनल पर भी लाखों सब्सक्राइबर्स हैं। आलिया भट्ट ने महज 76 वीडियो शेयर किया है, लेकिन फिर भी उनके यूट्यूब पर 2.43 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं। आलिया भट्ट ने साल 2019 में अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया था।


वरुण धवन

बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन ने साल 2019 में अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया था, लेकिन वे रोजाना अपने वीडियो शेयर नहीं करते। वह कई महीनों में अपना एक वीडियो शेयर करते हैं। वरुण ने अब तक सिर्फ 63 वीडियो शेयर किए हैं, जबकि उनके अकाउंट पर 553K सब्सक्राइबर्स हैं।


अर्जुन कपूर

बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर का भी यूट्यूब चैनल है। हालांकि वह यूट्यूब पर ज्यादा एक्टिव नहीं रहते हैं। उन्होंने अपना यूट्यूब चैनल साल 2014 में शुरू किया था, बहुत सालों से उन्होंने कुछ भी शेयर नहीं किया है।


कार्तिक आर्यन

बॉलीवुड हैंडसम हंक कार्तिक आर्यन ने भी लॉकडाउन के दौरान ही अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया था। कार्तिक आर्यन के यूट्यूब चैनल पर 91 वीडियो शेयर किए हैं, उनके यूट्यूब पर 801K सब्सक्राइबर्स हैं। कार्तिक आर्यन कई सालों से यूट्यूब पर अपना कोई नया वीडियो शेयर नहीं किया था, लेकिन जब साल 2019 में उन्होंने अपना चैनल शुरू किया था, वह लोगों के साथ हुए अपने इंटरव्यू वीडियो को शेयर किया करते थे।


माधुरी दीक्षित

बॉलीवुड की धक धक गर्ल माधुरी दीक्षित का भी यूट्यूब चैनल हैं, जिस पर वह अपनी फिल्म से जुड़े प्रमोशन या हेल्दी डाइट के वीडियो साझा करती हूं।


भारती सिंह

इंडस्ट्री की लाफ्टर क्वीन भारती सिंह का भी यूट्यूब चैनल है। भारती सिंह अपने यूट्यूब चैनल पर अपनी डेली लाइफ को शो करती हैं। भारती सिंह के हर वीडियो पर लाखों में व्यूज आते हैं।




Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story