×

Hair Trimming: क्या Hair Growth के लिए बालों को ट्रिम कराना है जरूरी

Hair Trimming: बालों को टूटना और ड्राई होना अब आम बात हो गया है। लेकिन इस समस्या के कारण ज्यादातर लोग परेशान हैं खासकर महिलाएं। बालों के ग्रोथ के लिए ट्रिमिंग करना जरूरी होता है।

Anupma Raj
Report Anupma Raj
Published on: 2 Nov 2022 4:13 PM GMT
Hair Trimming Tips
X

Hair Trimming For Hair Growth (Image: Social Media)

Hair Trimming: बालों को टूटना और ड्राई होना अब आम बात हो गया है। लेकिन इस समस्या के कारण ज्यादातर लोग परेशान हैं खासकर महिलाएं। झड़ते बालों को रोकने के लिए हम सभी कई तरह के उपाय करते हैं और प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। वहीं कुछ लोगों का मानना है कि बालों के ग्रोथ के लिए ट्रिमिंग करना जरूरी होता है। तो ऐसे में आइए जानते हैं हेयर ग्रोथ के लिए हेयर ट्रिम कराना है कितना जरूरी:

दरअसल अगर आप काफी लंबे समय तक अपनी बालों को ट्रिम नहीं कराती हैं तो ये ज्यादातर दोमुंहे हो जाते हैं, जिसके कारण आपके बालों की लंबाई रुक जाती हैं यानी बाल बढ़ने बंद हो जाते हैं। ऐसे में ये बेहद जरूरी है कि आप अपने बालों को लंबा करने के लिए कम से कम 8 से 10 हफ्तों के बाद ट्रिमिंग जरूर करा लें। इससे आपके बाल बढ़ेंगे भी और दोमुंहे होने की समस्या भी कम हो जाएगी। यह नुस्खा लड़कों को भी अजमाना चाहिए। लड़कों को भी अपने बालों को जरूर ट्रिम करवाना चाहिए। इससे लड़कों के भी बाल नहीं झड़ेंगे। दरअसल बाल ट्रिम करवाने के कई फायदे हैं।

हेयर ट्रिम कराने के फायदे (Hair Trimming Benefits)

बालों को ट्रिम करने से गंदा दिखने वाले स्प्लिट एंड को हटाने में काफी मदद मिलती है।

ट्रिमिंग स्वस्थ बालों के विकास को बढ़ावा देता है।

ट्रिमिंग बालों को टूटने से रोकने में मदद करता है।

हेयर ट्रिमिंग से हेयर स्टाइल बनाने में काफी आसानी होती है, क्योंकि यह रफ एंड्स को खत्म करता है।

हेयर ट्रिम कराने से आपके बाल जड़ से टिप तक ज्यादा घने और स्वास्थ लगते हैं।

ट्रिमिंग का फायदा सबसे ज्यादा घुंघराले बाल वालों को होता है। दरअसल अगर आपके घुंघराले बाल हैं, तो ट्रिमिंग करना आपके लिए बहुत फायदेमंद है क्योंकि यह उलझे बालों को नियंत्रण में रखने में मदद करता है।

हेयर ट्रिमिंग के बाद, आप अपने बालों को आसानी से अलग कर पाएंगी।

हेयर ट्रिमिंग से हेयर डैमेज को कम करने में काफी मदद मिलती है।

हेयर ट्रिमिंग बालों को मजबूती प्रदान करने में मददगार साबित होता है।

Anupma Raj

Anupma Raj

Sports Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story