×

रियर कैमरा के साथ लांच हुआ सैमसंग का ऑन8 ड्यूअल, यहां जाने कीमत

Charu Khare
Published on: 30 July 2018 11:16 AM GMT
रियर कैमरा के साथ लांच हुआ सैमसंग का ऑन8 ड्यूअल, यहां जाने कीमत
X

नई दिल्ली : सैमसंग इंडिया इसी हफ्ते गैलेक्सी ऑन8 का 4जीबी/64 जीबी वेरियंट लांच करने जा रही है, जिसकी कीमत करीब 18,000 रुपये होगी। उद्योग सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि गैलेक्सी ऑन8 ई-कॉमर्स दिगग्ज फ्लिपकार्ट पर अगले हफ्ते से उपलब्ध होगा। इसमें छह इंच का एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है।

सूत्रों ने कहा, "इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है।"यह सैमसंग का पिछले दो महीनों में ऑनलाइन एक्सक्लूसिव स्मार्टफोन है।

इस महीने की शुरुआत में कंपनी ने गैलेक्सी ऑन6 ऑनलाइन लांच किया था, जो कंपनी का पहला मध्यम खंड का स्मार्टफोन 'इंफिनिटी डिस्प्ले' के साथ था, और इसे एक्सक्लूसिव रूप से केवल ई-कॉमर्स प्लेटफार्म पर बेचा जा रहा है।

सैमसंग इंडिया ने हाल ही में लांच गैलेक्सी जे8 और जे6 मध्यम खंड के स्मार्टफोन की 20 लाख से ज्यादा इकाइयों की बिक्री की है। कंपनी के मुताबिक, उसने रोजाना 50,000 से ज्यादा गैलेक्सी जे6 और जे8 स्मार्टफोन बेचे।

Charu Khare

Charu Khare

Next Story