×

इस नदी पर बना पुल टूटा, दर्जनों गांव का आवागमन बाधित

Charu Khare
Published on: 30 July 2018 12:09 PM GMT
इस नदी पर बना पुल टूटा, दर्जनों गांव का आवागमन बाधित
X

सोनभद्र : यहां के म्योरपुर विकास खंड के ग्राम पंचायत आरंगपानी के टोला बरवाटोला-खोखरीमहुआ मार्ग पर ठेमा नदी पर बनी पुलिया आज सुबह तेज बारिश के कारण पानी के बहाव में बह गया, जिससे आरंगपानी म्योरपुर सहित दर्जनों गांव की आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया।

ग्रामीणों ने बताया कि 2006 में पुलिया के निर्माण हुआ था। आज पुलिया पानी के बहाव के कारण हमें आरंगपानी जाने के लिये अतिरिक्त 5 किलोमीटर का चक्कर लगाना पड़ेगा।

बीती रात हुई तेज मूसलाधार बारिश से ठेमा नदी में बाढ़ आ गयी था, जिससे खोखरीमहुआ-बरवाटोला मार्ग पर स्थित पुलिया पानी के तेज बहाव से बह गई इससे हम ग्रामीणों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

बता दें कि यह मार्ग सागोबांध,बरवाटोला,आरंगपानी,चैरी, चागा,कुदरी,लीलासी,घनखोर आदि गावों का संपर्क मार्ग है। पुलिया टूट जाने की वजह से इन गांवों के लोगों का आवागमन लगभग ठप हो गया है।

Charu Khare

Charu Khare

Next Story