×

Punjab New DGP: कौन है पंजाब का नया डीजीपी, जानें नए पुलिस महानिदेशक के बारे में

Punjab New DGP: क्या आपको पता है कि पंजाब का नया डीजीपी कौन है? आइए जानते है इनके बारे में...

Network
Newstrack NetworkPublished By Chitra Singh
Published on: 17 Dec 2021 2:56 AM GMT (Updated on: 17 Dec 2021 5:00 AM GMT)
siddhartha chattopadhyay
X

सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय (फाइल फोटो- सोशल मीडिया)

Punjab New DGP: पंजाब को नया डीजीपी (DGP) मिल गया है। क्या आपको पता है कि पंजाब का नया डीजीपी कौन है (punjab ka naya dgp kaun hai)? पंजाब सरकार (Punjab Sarkar) ने IPS इकबाल प्रीत सहोता (Iqbal Preet Sahota) की जगह सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय (siddhartha chattopadhyay dgp punjab) को पुलिस महानिदेशक (Director-General of Police) नियुक्त किया है।

राज्य में मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) की सरकार को बने तीन महीने गुजर गए है, लेकिन उनका और कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) के बीच का टकराव अब तक खत्म नहीं हो पाया है। काफी नोकझोंक होने के बाद आधी रात पंजाब सरकार ने डीजीपी इकबाल प्रीत सिंह सहोता की जगह नए डीजीपी की नियुक्ति कर दी। सहोता की जगह सिद्धार्थ चटोपाध्याय को पंजाब का पुलिस महानिदेशक (siddhartha chattopadhyay dgp punjab) नियुक्त किया गया है।

पंजाब सरकार का नोटिस

पंजाब सरकार ने इस नोटिस जारी करते हुए नए डीजीपी के नियुक्त होने की खबर दी। नोटिस में लिखा है, "इकबाल प्रीत सिंह सहोटा आईपीएस (पीबी:1988) के स्थान पर विशेष डीजीपी सशस्त्र बटालियन, जालंधर सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय आईपीएस (पीबी:1986) डीजीपी, पीएसपीसीएल, पटियाला अपने वर्तमान कर्तव्यों के अलावा पंजाब के पुलिस महानिदेशक का काम देखेंगे। वे तब तक इस पद रहेंगे, जब तक निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार पंजाब के पुलिस महानिदेशक के पद पर नई नियुक्ति नहीं की जाती है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होंगे।"

सिद्धार्थ चटोपाध्याय Wiki (Siddhartha Chattopadhyay IPS Wiki)

जानकारी के मुताबिक, सिद्धार्थ चट्‌टोपाध्याय 1984 बैच के आईपीएस ऑफिसर है। उनकी सेवा अभी 6 माह से भी ज्यादा बाकी है। चट्टोपाध्याय की सेवानिवृत्ति की तारीख (Siddhartha chattopadhyay IPS retirement date) 31 मार्च, 2022 है। सिद्धार्थ चट्‌टोपाध्याय विजिलेंस डिपार्टमेंट में चीफ डायरेक्टर के पद पर काम कर चुके हैं।

Chitra Singh

Chitra Singh

Next Story