×

Suryanagari Express Derailed: राजस्थान में रेल हादसा, बांद्रा से जोधपुर जाने वाली सूर्यनगरी एक्सप्रेस की 8 बोगियां बेपटरी

Suryanagari Express Derailed: जोधपुर से बांद्रा जा रही सूर्यनगरी एक्सप्रेस के आठ डिब्बे पटरी से उतर गए। यह घटना पाली के राजकीयवास के पास हुई।

Jugul Kishor
Published on: 2 Jan 2023 1:52 AM GMT (Updated on: 2 Jan 2023 3:36 AM GMT)
Suryanagari Express Derailed
X

Suryanagari Express Derailed (Pic: Social Media)

Suryanagari Express Derailed: राजस्थान के पाली में सोमवार 2 जनवरी 2023 को एक बड़ा रेल हादसा हो गया है। हादसा, बांद्रा से जोधपुर जाने वाली सूर्यनगरी एक्सप्रेस के 8 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। ये रेल हादसा जोधपुर मंडल के रजकियावास-बोमदरा सेक्शन के बीच में हुआ है। सूचना मिल रही है करीब 10 लोग जख्मी हो गए हैं। हालांकि अभी तक किसी के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है। जानकारी के मुताबिक हादसे के बाद फिलहाल 12 ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया गया है, वहीं दो ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ ने बताया कि हादसे की जानकारी उच्चाधिकारियों को दे दी गई है। वह जल्द ही मौके पर पहुंचेंगे। उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक व अन्य उच्चाधिकारी जयपुर स्थित मुख्यालय स्थित कंट्रोल रूम से स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। हालांकि रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई है। घायल लोगों को इलाज के लिए भेजा गया है। साथ ही यात्रियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा रहा है। इसके बाद रेल लाइन को खाली कराया जाएगा। वहीं, रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा होने के बाद इस रास्ते को ब्लॉक कर दिया गया है।

रेलवे प्रवक्ता के मुताबिक यात्री और उनके परिजन किसी भी जानकारी के लिए 138 और 1072 पर भी संपर्क कर सकते हैं। यात्रियों और संबंधित परिवार के सदस्यों की मदद के लिए रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं जो इस प्रकार हैं।

जोधपुर के लिए: 02912654979, 02912654993, 02912624125, 02912431646

पाली मारवाड़ के लिए: 02932250324

एक प्रत्यक्षदर्शी यात्री ने कहा कि मारवाड़ जंक्शन से रवाना होने के 5 मिनट के भीतर ट्रेन के अंदर कंपन की आवाज सुनाई दी और 2-3 मिनट के बाद ट्रेन रुक गई। हम नीचे उतरे और देखा कि कम से कम 8 स्लीपर क्लास के डिब्बे पटरी से उतरे हुए थे। 15-20 के भीतर मिनट एंबुलेंस आ गई।

Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story