×

22 मई को अनुराग ठाकुर चुने जाएंगे BCCI के नए चेयरमैनः राजीव शुक्ला

Rishi
Published on: 20 May 2016 10:46 PM GMT
22 मई को अनुराग ठाकुर चुने जाएंगे BCCI के नए चेयरमैनः राजीव शुक्ला
X

कानपुरः बीजेपी के सांसद अनुराग ठाकुर ही बीसीसीआई के अगले चेयरमैन होंगे। ये बात आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला ने शुक्रवार को कही। अनुराग अभी बीसीसीआई के सचिव हैं।

राजीव नहीं हैं मैदान में

-यूपी क्रिकेट एसोसिएशन की मीटिंग के बाद राजीव शुक्ला ने अनुराग के बारे में कहा।

-उन्होंने कहा कि 22 मई को होने वाली मीटिंग में अनुराग को चुन लिया जाएगा।

-राजीव शुक्ला ने प्रेसीडेंट पद के लिए चुनाव लड़ने की अटकलों को खारिज किया।

-शशांक मनोहर के आईसीसी प्रेसीडेंट बनने के बाद बीसीसीआई का नया अध्यक्ष चुना जाना है।

और क्या बोले राजीव?

-यूपीसीए की नई क्रिकेट एकेडमी का उद्घाटन वित्त मंत्री अरुण जेटली करेंगे।

-थ्री स्टार होगी एकेडमी, 160 प्लेयर को मिल सकेगी ट्रेनिंग।

-सचिन और जहीर भी देंगे एकेडमी में खिलाड़ियों को टिप्स।

-आईपीएल के मैच को देखने नीता अंबानी, अनंत और आकाश अंबानी कानपुर आएंगे।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story