×

IND vs ENG 4th Test Toss: रांची में खेले जा रहे चौथे टेस्ट में इंग्लैंड ने जीता टॉस, पहले बैटिंग का लिया फैसला, भारत के लिए इस खिलाड़ी को मिली डेब्यू कैप

IND vs ENG 4th Test Toss: रांची में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, दोनों ही टीमों की प्लेइंग-11 में हुआ बदलाव

Kalpesh Kalal
Published on: 23 Feb 2024 3:41 AM GMT (Updated on: 23 Feb 2024 3:49 AM GMT)
IND vs ENG 4th Test Toss
X

IND vs ENG 4th Test Toss (Source_Social Media)

IND vs ENG 4th Test Toss: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली जा रही भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा टेस्ट मैच आज से रांची में शुरू हुआ। रांची के झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जा रहे इस चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने टॉस को अपने नाम करने के साथ ही बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। इस मैच में दोनों ही टीमों की प्लेइंग-11 में एक बार फिर से बदलाव देखने को मिल रहा है, जहां भारतीय टीम ने तेज गेंदबाज आकाश दीप को डेब्यू करने का मौका दिया है।

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का किया फैसला

भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट मैच में दोनों ही टीमें अपने पूरे दमखम के साथ उतर रही हैं। सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से आगे चल रही है, ऐसे में यहां पर रोहित शर्मा एंड कंपनी की नजरें जीत के साथ सीरीज को सील करने पर होंगी, तो वहीं इंग्लैंड की टीम यहां पर जीत के साथ इस सीरीज को बराबर करना चाहेगी। ऐसे में मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उनका टारगेट यहां पर फिर से पहली पारी में बड़ा स्कोर करने पर होगा।


भारतीय टीम में फिर से हुआ बदलाव, आकाश दीप को मिला डेब्यू का चांस

भारतीय क्रिकेट टीम रोहित शर्मा की अगुवायी में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। अपनी टीम के कुछ बड़े खिलाड़ियों के बिना भी टीम इंडिया का जोरदार प्रदर्शन जारी है। रांची में खेले जा रहे इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने अपने सबसे बड़े विकेट टेकर गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को ब्रेक देने का फैसला किया है। ऐसे में उनकी जगह पर इस मैच में आकाश दीप को मौका मिला है। आकाश दीप यहां पहली बार इंटरनेशनल मैच खेलने जा रहे हैं। वहीं रजत पाटीदार को एक और मौका मिला है। रोहित शर्मा एंड कंपनी में केवल एक बदलाव देखने को मिला है। इसके अलावा पूरी टीम वैसी ही है।

इंग्लैंड ने एक बार फिर से किए 2 बदलाव, गेंदबाजी में रॉबिन्सन और बशीर की वापसी

इस टेस्ट सीरीज में 1-2 से पीछे चल रही बेन स्टोक्स की टीम ने जीत के इरादें से यहां पर रांची टेस्ट मैच में 2 बदलाव किए हैं। इंग्लैंड की टीम ने इस मैच में बल्लेबाजी में अभी भी जॉनी बेयरेस्टो को जारी रखा है, लेकिन गेंदबाजी में उन्होंने मार्क वुड और रेहान अहमद को बाहर बैठा दिया है। जहां मार्क वुड की जगह तेज गेंदबाजी में ओली रॉबिन्सन को मौका दिया गया है, तो वहीं स्पिन गेंदबाजी में रेहान अहमद की जगह शोएब बशीर को शामिल किया गया है। इसके अलावा बाकी पूरी टीम वही है। इंग्लैंड का खेमा अपने इन खिलाड़ियों के बूते जीत हासिल करने के इरादें से उतरी है।

देखे कैसी हैं दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत: रोहित शर्मा(कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल(विकेटकीपर), रवीन्द्र जडेजा, आर अश्विन, कुलदीप यादव, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज

इंग्लैंड: जैक क्रॉली, बेन डकेट, जो रूट, ओली पोप, बेन स्टोक्स(कप्तान), जॉनी बेयरेस्टो, बेन फॉक्स(विकेटकीपर), ओली रॉबिन्सन, टॉम हार्टले, शोएब बशीर, जेम्स एंडरसन

Kalpesh Kalal

Kalpesh Kalal

क्रिकेट कंटेंट क्रिएटर

जुनून की हद तक क्रिकेट से लगाव।वीरेंद्र सहवाग प्रिय क्रिकेटर।बारह साल की उम्र से क्रिकेट पर लिखना पढ़ना शुरू। 2011 में खेल पत्रकारिता की पारी शुरू।बीते करीब 5 साल से क्रिकेट कंटेंट राइटर ।

Next Story