×

'आहत' CAC ने विनोद राय को लिखा पत्र, कहा- द्रविड़-जहीर को कभी शास्त्री पर नहीं थोपा

aman
By aman
Published on: 13 July 2017 10:06 PM GMT
आहत CAC ने विनोद राय को लिखा पत्र, कहा- द्रविड़-जहीर को कभी शास्त्री पर नहीं थोपा
X
'आहत' CAC ने विनोद राय को लिखा पत्र, कहा- द्रविड़-जाहिर को कभी शास्त्री पर नहीं थोपा

नई दिल्ली: क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) ने सीओए प्रमुख विनोद राय को पत्र लिखकर इस बात पर अपना दुख जताया है कि ऐसा दिखाया जा रहा है कि उन्होंने राहुल द्रविड़ और जहीर खान को मुख्य कोच रवि शास्त्री पर थोपा था।

बता दें कि प्रशासकों की समिति ने कथित तौर पर ऐसा जताया था, कि सीएसी को केवल मुख्य कोच नियुक्त करना था जबकि उन्होंने सीमा से बाहर जाकर राहुल द्रविड़ और जहीर खान की सलाहकार के तौर पर नियुक्ति की।

ये भी पढ़ें ...शास्त्री होंगे टीम इंडिया के नए कोच, जहीर को बॉलिंग तो द्रविड़ को विदेश दौरे की जिम्मेदारी

मिली थी शास्त्री की स्वीकृति

इस पत्र की प्रति एक समाचार एजेंसी के पास भी है, इसमें लिखा गया है कि 'हमने जहीर और द्रविड़ को रखने के बारे में शास्त्री से बात की थी। उन्होंने इन दोनों को रखने के विचार पर स्वीकृति दी थी। इससे आने वाले दिनों में टीम और भारतीय क्रिकेट को फायदा होगा। शास्त्री की स्वीकृति मिलने के बाद ही हमने जहीर और द्रविड़ के नाम की सिफारिश की।'



आगे की स्लाइड्स में पढ़ें पूरी खबर ...

बैठक के ठीक बाद दी थी जानकारी

बता दें, कि पत्र के शुरू में सीएसी ने अपनी नाराजगी व्यक्त की है। इसमें लिखा है, 'ऐसे संकेत मिले हैं कि सीएसी ने अपने दायरे से बाहर जाकर जहीर और द्रविड़ को रखने की सिफारिश की और इन दोनों महान खिलाड़ियों के नाम मुख्य कोच पर थोपे गए। साथ ही हमने बैठक खत्म होने के तुरंत बाद आपको तथा राहुल जौहरी और अमिताभ चौधरी को फोन पर बता दिया था कि बैठक में क्या हुआ था।'

ये भी पढ़ें ...गांगुली ने तोड़ी चुप्पी, कहा- शास्त्री को है गलतफहमी, क्यों गए थे बैंकॉक

'हमें दुख और निराशा हो रही है'

पत्र में आगे लिखा गया है कि 'आपको पता ही है कि हमने इस प्रक्रिया में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयत्न किया। जिसका मकसद रहा कि भारतीय टीम को सर्वश्रेष्ठ कोच मुहैया कराया जा सके।' पत्र में ये भी लिखा गया, कि 'लेकिन इससे हमें दुख और निराशा हो रही है कि सीएसी को मीडिया के विभिन्न वर्गों में इस तरह से पेश किया जा रहा है।'

क्रिकेट प्रशंसकों को सच्चाई से अवगत कराएं

इसके अनुसार, 'हमारी इच्छा है कि आप मुख्य कोच के चयन की प्रक्रिया की पारदर्शिता को सार्वजनिक करें, ताकि झूठी बातें खत्म हों।' पत्र के आखिर में गुस्सा व्यक्त करते हुए लिखा गया है कि, 'हमने आपको जो बताया है कि जहीर और द्रविड़ को शास्त्री पर थोपा नहीं गया है, तो क्रिकेट के प्रशंसकों को भी इस सच्चाई से अवगत कराया जाए। हम खुद भी ऐसा कर सकते थे लेकिन हम माहौल खराब नहीं करना चाहते। इसलिए हम आपसे बातें साफ करने के लिए आग्रह कर रहे हैं।'

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story