×

IND VS SL Test Match Mohali: टीम इंडिया ने 574 रन बना पारी घोषित की, 175 रन बना नॉट आउट रहे रविंद्र जडेजा

IND VS SL Test Match Mohali: मोहाली टेस्ट मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 574 रनों पर पारी घोषित की। ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने खेली 175 रनों की नाबाद शतकीय पारी।

Krishna Chaudhary
Report Krishna ChaudharyPublished By Divyanshu Rao
Published on: 5 March 2022 9:38 AM GMT (Updated on: 5 March 2022 9:45 AM GMT)
IND VS SL
X

रविंद्र जडेजा की तस्वीर (फोटो:सोशल मीडिया)

IND VS SL Test Match: पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के मोहाली क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे भारत और श्रीलंका के बीच पहले टेस्ट मैच का आज दूसरा दिन है। भारतीय टीम ने आज 574 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी। शानदार शतक जड़ने वाले रविंद्र जडेजा 175 और मोहम्मद शमी 20 रन बनाकर नॉट आउट रहे। दोनों खिलाड़ियों ने 9वें विकेट के लिए 94 गेंदों पर नाबाद 103 रन जोड़े।

जडेजा की धमाकेदार पारी

टीम इंडिया की पहली पारी दिग्गज ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा के नाम रही। जडेजा ने कमाल बल्लेबाजी की दिखाते हुए नॉट आउट 175 रन की पारी खेली। टेस्ट करियर में उनकी ये दूसरी सेंचुरी है। इससे पहले उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ भी शतकीय पारी खेली थी। उस दौरान भी जडेजा 100 रन बनाकर नाबाद रहे थे। खास बात ये है कि उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने दोनों शतक सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए लगाई। रविंद्र जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 150 रन छक्का मारकर पूरे किए।

रविंद्र जडेजा की तस्वीर

कपिल देव का तोड़ा रिकॉर्ड

टेस्ट क्रिकेट में सातवें नंबर पर बल्लेबाजी कर नाबाद शतकीय पारी खेलने वाले रविंद्र जडेजा ने अपने नाम एक नया रिकॉर्ड कायम कर लिया। उन्होंने इस मामले में भारत के दिग्गज आलराउंडर और विश्व कप विजेता टीम के कप्तान कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ा है। जडेजा सातवें नंबर पर (नाबाद 175 रन) बैटिंग करते हुए सबसे बड़ी पारी खेलने वाली भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले ये रिकॉर्ड कपिल देव के नाम था, जिन्होंने 1986 में श्रीलंका के ही खिलाफ कानपुर टेस्ट में 163 रन बनाए थे।

इसके अलावा जडेजा इंटरनेशनल क्रिकेट में 400 विकेट लेने औऱ 5 हजार रन बनाने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी भी बन गए हैं। उनसे पहले ये रिकॉर्ड भी 1983 विश्व कप विजेता टीम के कप्तान कपिल देव के नाम था। जिन्होंने 687 विकेट चटकाने के साथ – साथ 9031 रन भी बटोरे थे।

Divyanshu Rao

Divyanshu Rao

Next Story