×

IPL 2022: इस सीजन अच्छे कप्तान साबित हुए ये खिलाड़ी, टीम का नेतृत्व करने के साथ बल्ले से भी किया शानदार प्रदर्शन

IPL 2022 Best Captains: आईपीएल के 15वें सीजन में कुछ ऐसे कप्तान भी हैं, जिन्होंने आशा से कहीं बेहतर प्रदर्शन किया और अपनी टीम को प्लेऑफ तक का सफर तय करवाया है।

Prashant Dixit
Published on: 25 May 2022 5:47 AM GMT
IPL 2022 Best Captains
X

IPL 2022 Best Captains (image credit social media)

IPL 2022 Best Captains : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के सभी ग्रुप स्टेज के मैच खेलें जा चुके है। मंगलवार को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए IPL 2022 के पहले क्वालीफायर मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को सात विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही गुजरात की टीम फाइनल में पहुंच गई है। अपने डेब्यू सीजन में फाइनल में पहुंचने वाली गुजरात आईपीएल की पहली टीम है। इस साल टूर्नामेंट में कई खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया तो कुछ बड़े नामों ने निराश भी किया। वहीं आईपीएल के 15वें सीजन में कुछ ऐसे कप्तान भी हैं, जिन्होंने आशा से कहीं बेहतर प्रदर्शन किया और अपनी टीम को प्लेऑफ तक का सफर तय करवाया है।

केएल राहुल लखनऊ के कप्तान (LSG)

इस सीजन नई टीम लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी करने वाले केएल राहुल ने इस सीजन शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने 14 मुकाबलों में 48.82 की औसत और 135.26 के स्ट्राइक रेट के साथ 537 रन बनाए हैं। आईपीएल 2022 में केएल राहुल ने 2 शतक और तीन अर्धशतक भी लगाए है। वह लगातार 5 सीजन 500 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज है।

हार्दिक पांड्या गुजरात के कप्तान (GT)

इस साल आईपीएल में एक और नई टीम गुजरात टाइटंस के हार्दिक पांड्या ने अपनी कप्तानी में अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंचाया। उन्होंने IPL 2022 के 14 मुकाबलों में 45.30 की औसत और 132.84 के स्ट्राइक रेट से 453 रन बनाए हैं, इसके अलावा उन्होंने 5 विकेट भी चटकाए हैं, मंगलवार को हुए मुकाबले में राजस्थान को हराकर गुजरात फाइनल में पहुंच गई है।

फाफ डु प्लेसिस बैंगलोर के कप्तान (RCB)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने IPL 2022 में शानदार बल्लेबाजी की। बल्लेबाज ने 14 मैचों में 443 रन बनाए व आरसीबी को प्लेऑफ में भी पहुंचाया है। आईपीएल 2022 में उनकी सबसे यादगार पारी थी जब उन्होंने एलएसजी के खिलाफ 64 गेंदों में 96 रन बनाए। आज एलिमिनेटर में बैंगलोर का मुकाबला लखनऊ के साथ होगा।

संजू सैमसन राजस्थान के कप्तान (RR)

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने इस सीजन अपने प्रदर्शन से छाप छोड़ी है, केरल के इस विकेटकीपर व बल्लेबाज ने 15 मैच में 30.07 के औसत और 150.36 के स्ट्राइक रेट से 421 रन बनाए है। जिसमें दो अर्ध शतक भी लगाए है। संजू की शानदार पारी व कप्तानी की बदौलत राजस्थान दूसरे स्थान पर पहुंच गई। हालांकि मंगलवार को उसे गुजरात के हाथों हार का सामना करना पड़ा। अभी भी राजस्थान के पास फाइनल में पहुंचने के लिए एक रास्ता बचा हुआ है।

Prashant Dixit

Prashant Dixit

Next Story