×

KKR vs PBKS: ओपनर Sunil Narine ने रनों के मामले में दिग्गज सौरव गांगुली को भी पछाड़ा

IPL 2024 KKR vs PBKS Sourav Ganguly Sunil Narine: सुनील नारायण ईडन गार्डन्स में आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाने वालों के कक्ष में सौरव गांगुली और गौतम गंभीर की सूची में शामिल हो गए

Sachin Hari Legha
Published on: 26 April 2024 5:14 PM GMT
KKR vs PBKS Sourav Ganguly Sunil Narine
X

KKR vs PBKS Sourav Ganguly Sunil Narine (Photo. Social Media)

IPL 2024 KKR vs PBKS Sourav Ganguly Sunil Narine: कोलकाता के ईडन गार्डन्स में आईपीएल में अपने 500 रन पूरे करने के बाद सुनील नारायण बल्लेबाजों की एक खास सूची में शामिल हो गए। केकेआर के सलामी बल्लेबाज सुनील नारायण कोलकाता के ईडन गार्डन्स में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सर्वाधिक रन बनाने वालों के कक्ष में सौरव गांगुली और गौतम गंभीर की सूची में शामिल हो गए हैं। बल्कि उन्होंने ‘दादा’ को पछाड़ भी दिया।

Sunil Narine ने सौरव गांगुली को पछाड़ा!

आपको बताते चलें कि सुनील नारायण सिटी ऑफ जॉय के प्रतिष्ठित स्थल पर यह उपलब्धि हासिल करने वाले 10वें बल्लेबाज बन गए। गांगुली, गंभीर और नारायण के अलावा इस सूची में रॉबिन उथप्पा, आंद्रे रसेल, यूसुफ पठान, दिनेश कार्तिक, नितीश राणा, मनीष पांडे, जैक्स कैलिस और क्रिस गेल शामिल हैं। नारायण ने एक आईपीएल सीज़न में अपने सर्वश्रेष्ठ रन-टैली की भी बराबरी की। साल 2018 में उन्होंने 16 मैचों में 22.31 की औसत से 357 रन बनाए। इस बार उन्होंने केवल 8 मैचों में 44.62 की औसत से 357 रन बनाए हैं।

गौरतलब है कि पीबीकेएस के खिलाफ सुनील नारायण शुरू से ही अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे थे। उन्होंने शानदार शॉट लगाए जिससे केकेआर ने पावरप्ले में बिना किसी नुकसान के 76 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर लिया। इसके बाद सुनील नारायण और उनके साथी सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट ने 7.6 ओवर में अपनी शतकीय साझेदारी पूरी की। इस दौरान नारायण ने 23 गेंदों पर अपना अर्धशतक जड़ा। इस पारी में उन्होंने 32 गेंद में शानदार 71 रनों बनाए, इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी 221.87 का रहा।

ईडन गार्डन्स स्टेडियम में आईपीएल में सबसे ज्यादा रन

1. गौतम गंभीर: 47 मैचों में 1407 रन
2. रॉबिन उथप्पा: 41 मैचों में 1159 रन
3. आंद्रे रसेल: 41 मैचों में 932 रन
4. यूसुफ़ पठान: 49 मैचों में 861 रन
5. दिनेश कार्तिक: 28 मैचों में 655 रन
6. नितीश राणा: 23 मैचों में 647 रन
7. मनीष पांडे: 29 मैचों में 591 रन
8. जैक्स कैलिस: 21 मैचों में 577 रन
9. क्रिस गेल: 12 मैचों में 560 रन
10. सुनील नरेन: 57 मैचों में 544 रन
11. सौरव गांगुली: 15 मैचों में 532 रन
Sachin Hari Legha

Sachin Hari Legha

Sports Editor

सचिन हरि लेघा। न्यूज़ ट्रैक में स्पोर्ट्स एडिटर पद की ज़िम्मेदारी। स्पोर्ट्स में क्रिकेट पर दक्षता। राजनीति व मनोरंजन से जुड़ी खबरों पर भी सम्पूर्ण दृष्टि।

Next Story