×

Mohsin Khan: लखनऊ टीम के मोहसिन खान ने दिल्ली के विरूद्ध झटके 4 विकेट, तीन साल बाद मिला पदार्पण का मौका

Mohsin Khan LSG Team: मोहसिन खान ने आईपीएल के अपने पहले ही मैच में 140 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से गेंदबाजी कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था। उसके बाद आज मैच में मोहसिन खान ने 4 ओवर में 16 रन खर्च कर के 4 विकेट हासिल किए।

Prashant Dixit
Report Prashant DixitPublished By Rakesh Mishra
Published on: 2 May 2022 2:45 AM GMT (Updated on: 2 May 2022 7:29 AM GMT)
Mohsin Khan LSG Team
X

Mohsin Khan LSG Team (image-social media)

Mohsin Khan LSG: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में आज पहला मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) बीच खेला गया, जिसमें दिल्ली की टीम को लखनऊ ने 6 रन से हरा दिया। लखनऊ टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान केएल राहुल की शानदार 76 रन की पारी की बदौलत टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 195 रन बनाए, लक्ष्य का बचाव करने उतरी दिल्ली की टीम के लखनऊ के तेज गेंदबाज ने मोहसिन खान ने 4 विकेट झटक के जीत से दूर कर दिया। और जीत के हीरो बनाकर उभरे, उनका आईपीएल करियर बहुत ही उतार चढ़ाव भरा रहा है। पहली बार वह इस सीजन में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बने है।

जीत के हीरो मोहसिन खान

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट्स के युवा तेज गेंदबाज मोहसिन खान सबसे सफल गेंदबाज बनकर आगे आए। मोहसिन खान का ये पहला आईपीएल सीजन है, जिसमें उन्हें प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया गया है, इस गेंदबाज ने आईपीएल के अपने पहले ही मैच में 140 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से गेंदबाजी कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था, उसके बाद के मैच में मोहसिन खान ने 4 ओवर में 16 रन खर्च कर के 4 विकेट हासिल किए। और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

उत्तर प्रदेश के लिए 2018 में किया डेब्यू

उत्तर प्रदेश के संभल में 15 जुलाई 1998 में जन्में मोहसिन खान ने साल 2018 में उत्तर प्रदेश के लिए लिस्ट ए व टी-20 डेब्यू किया था। साल 2020 में उन्हें मध्यप्रदेश के खिलाफ रणजी डेब्यू का मौका भी मिला था। उस समय तक 17 लिस्ट ए मैच में वो 30.92 की औसत से 26 और 30 टी20 मैच में 17.63 के औसत और 6.95 की इकोनॉमी से 41 विकेट चटका चुके है।

मुंबई इंडियन्स की टीम में रहे तीन साल

मोहसिन खान के घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन को देखते हुए मुंबई इंडियन्स ने साल 2018 में उन्हें अपनी टीम में शामिल किया था, इसके बाद साल 2020 की नीलामी में 20 लाख रुपये खर्च करके दोबारा उन्हें अपनी टीम में जगह दी थी, लेकिन उन्हें डेब्यू का मौका नहीं दिया, पर इस साल हुई मेगा नीलामी में लखनऊ ने उनको अपने साथ 20 लाख रुपये की कीमत में जोड़ा, और पदार्पण करने का मौका भी दिया।

केएल राहुल की कप्तानी पारी

आज के मैच में केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, और राहुल ने 51 गेंदों पर 76 रन की पारी खेली, इस दौरान उन्होंने 150.98 की स्ट्राइक रेट से 4 चौके और 5 छक्के जड़े, इस पारी के दम पर लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 195 रन बनाए, 196 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की टीम 20 ओवर में 189 रन ही बना सकी और 6 रन से मुकाबले को हार गई।

Prashant Dixit

Prashant Dixit

Next Story