TRENDING TAGS :
शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च होगा iQOO Neo 9S Pro, जानें लॉन्च डेट
iQOO Neo 9S Pro: कंपनी जल्द ही अपने अपकमिंग स्मार्टफोन iQOO Neo 9S Pro को लॉन्च करने की तैयारी में है। इस फोन में यूजर्स को कई तगड़े फीचर्स मिलने वाले हैं।
iQOO Neo 9S Pro: आइकू अपने ग्राहकों के लिए नए नए प्रोडक्ट्स को लॉन्च करता रहता है। हर माह कंपनी अपने यूजर्स के लिए तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन्स को मार्केट में उतारती है। कंपनी जल्द ही अपने अपकमिंग स्मार्टफोन iQOO Neo 9S Pro को लॉन्च करने की तैयारी में है। इस फोन में यूजर्स को कई तगड़े फीचर्स मिलने वाले हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि, आईकू ने भारतीय मार्केट में iQOO Neo 9 Pro स्मार्टफोन को प्रीमियम मिड रेंज सेगमेंट में उतारा था। इस फोन में क्वालकॉम के पावरफुल चिपसेट और 120 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। वहीं अब कंपनी इसके सब वेरिएंट यानी iQOO Neo 9s Pro को लॉन्च करने की तैयारी में है। हालांकि, लॉन्च से पहले ही इस फोन के डिटेल्स लीक हो गए हैं। कंपनी के इस मॉडल को हाल ही में लीक और टीजर में देखा गया था। अब, कंपनी ने चीन के लिए इसकी रिलीज डेट कंफर्म को लेकर जानकारी दी है। तो ऐसे में आइए जानते हैं कि iQOO Neo 9S Pro के फीचर्स, लॉन्च डेट और कीमत के बारे में:
iQOO Neo 9S Pro के फीचर्स और लॉन्च डेट (iQOO Neo 9S Pro Features And Launch Date):
iQOO Neo 9S Pro के फीचर्स और लॉन्च डेट की बात करें तो इस फोन में 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ 1.5K रेजोल्यूशन और HDR10+ सपोर्ट मिलता है। iQOO Neo 9S Pro के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो, इस फोन में 6.78-इंच AMOLED डिस्प्ले होने की उम्मीद जताई गई है। इसके अलावा इस फोन को डाइमेंशन 9300+ चिपसेट को 16GB तक रैम और 1TB इंटरनल स्टोरेज के साथ मार्केट में उतारा जाएगा। ये एंड्रॉयड 14 OS पर आधारित ओरिजिनओएस 4.0 कस्टम स्किन पर काम करता है।
iQOO Neo 9S Pro के कैमरे की बात करें तो इस फोन में कंपनी द्वारा डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस फोन में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में कंपनी ने सामने की ओर 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है।
iQOO Neo 9S Pro के बैटरी की बात करें तो इस फोन में 5,160mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है, जो 120W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
iQOO Neo 9S Pro के अन्य खासियतों या स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस फोन में इन्फ्रारेड सेंसर, एनएफसी, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर और हैप्टिक्स के लिए एक्स-एक्सिस लीनियर वाइब्रेशन मोटर शामिल किए गए हैं। ये फोन अल्ट्रा स्लिम डिजाइन को फॉलो करेगा और दो कलर ऑप्शंस- ‘टोरनैडो ग्रीन' और ‘स्टॉर्म ग्रे' में उपलब्ध होगा। इस फोन में और भी कई फीचर्स और स्पेसिफिकेशन शामिल है।
iQOO Neo 9S Pro की लॉन्च की बात करें तो, आइकू नियो 9 एस प्रो स्मार्टफोन को चीनी बाजार में 20 मई 2024 को लॉन्च कर सकता है।
IQOO Neo 9S Pro की कीमत (iQOO Neo 9S Pro Price):
iQOO Neo 9S Pro की कीमत की बात करें तो इस फोन की कीमत को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन कंपनी जल्द ही इस फोन की कीमत और डीटेल्स को लेकर जानकारी दे सकती है।