×

Moto G85 5G Price: AI कैमरा और तगड़े फीचर्स से लैस होगा Motorola का ये फोन

Moto G85 5G Price: Motorola अपने तगड़े फीचर्स वाले अपकमिंग स्मार्टफोन को जल्द लॉन्च करने की तैयारी में है। इस फोन में यूजर्स को कई बेहतरीन फीचर्स मिलने वाले हैं।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 18 May 2024 6:00 AM GMT (Updated on: 18 May 2024 6:00 AM GMT)
Moto G85 5G Price
X

Moto G85 5G Price

Moto G85 5G Price: अगर आप मोटोरोला के अपकमिंग स्मार्टफोन का इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। कंपनी जल्द ही अपने अपकमिंग स्मार्टफोन Moto G85 5G को लॉन्च करने की तैयारी में है। इस फोन में यूजर्स को कई तगड़े फीचर्स मिलेंगे। ये फोन 8GB RAM के साथ एंड्रॉइड 14 ओएस पर चलता है।

दरअसल Moto G84 5G को गीकबेंच पर देखा गया है। जिसके बाद उम्मीद की जा रही है कि, Motorola जल्द ही G-सीरीज में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है। बता दें कि, G85 5G को बीते हफ्ते यूरोपीय रिटेलर की वेबसाइट पर देखा गया था। जिसके बाद इस फोन के डिटेल्स सामने आए थे। दरअसल अपकमिंग मोटोरोला स्मार्टफोन बीते साल पेश हुए Moto G84 5G का अपग्रेड होगा। तो ऐसे में आइए जानते हैं Moto G85 5G के फीचर्स, कीमत और लॉन्च डेट के बारे में विस्तार से:

Moto G85 5G के फीचर्स और लॉन्च डेट (Moto G85 5G Features And Launch Date):

Moto G85 5G के फीचर्स और लॉन्च डेट की बात करें तो दरअसल Moto G85 5G 'malmo' कोडनेम वाले मदरबोर्ड के साथ लिस्टेड हुआ है। इस फोन में Adreno 619 GPU है। प्रोसेसर के लिए इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 3 हो सकता है।

Moto G85 5G के अन्य स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Moto G85 5G फोन को 8GB RAM के साथ लिस्ट किया गया है। लीक हुई डीटेल्स के अनुसार ये स्मार्टफोन एंड्रॉइड 14 ओएस पर चलता है। इस स्मार्टफोन को 939 और मल्टी-कोर टेस्ट रिजल्ट में 2,092 प्वाइंट मिले।


बता दें कि, Moto G84 5G में 6.55 इंच की pOLED डिस्प्ले मिलती है। इसके अलावा ये फोन FHD+ रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आ सकता है। Moto G84 5G के कैमरा सेटअप की बात करें तो इस फोन के रियर में OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 16 MP कैमरा मिलेगा। इतना ही नहीं ये स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 695 पर काम करता है। Moto G84 5G स्मार्टफोन की बैटरी बैकअप की बात करें तो इस फोन में 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है।

Moto G84 5G की कनेक्टिविटी की बात करें तो इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए यूजर्स को ब्लूटूथ, 5G, GPS, NFC, USB type C जैसे कई तगड़े फीचर्स मिलने वाले हैं। इसके अलावा Moto G84 5G फोन में 12 GB RAM और 256 GB स्टोरेज भी मिलने वाला है। इतना ही नहीं इस फोन के अन्य स्पेसिफिकेशन भी काफी तगड़े हैं।

Moto G85 5G की कीमत (Moto G85 5G Price):

अगर Moto G85 5G की कीमत की बात करें तो Moto G85 5G के 12GB RAM और 256GB इनबिल्ट स्टोरेज वेरिएंट की कीमत €300 (करीब 27,219 रुपए) हो सकती है, जो कि इसके पिछले मॉडल के समान ही है।

Anupma Raj

Anupma Raj

Sports Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story