×

VIVO X100 Ultra: वीवो ने उतारा धांसू फीचर्स वाला फोन, जानें Review

VIVO X100 Ultra: कंपनी ने हाल ही में अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन VIVO X100 Ultra को लॉन्च किया है। इस फोन में यूजर्स को कई तगड़े फीचर्स मिलेंगे।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 17 May 2024 7:42 AM GMT
VIVO X100 Ultra: वीवो ने उतारा धांसू फीचर्स वाला फोन, जानें Review
X

VIVO X100 Ultra: अगर आप वीवो के लेटेस्ट स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। कंपनी ने हाल ही में अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन VIVO X100 Ultra को लॉन्च किया है। इस फोन में यूजर्स को कई तगड़े फीचर्स मिलने वाले हैं।

इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन को चीनी ब्रांड ने हाल ही में लॉन्च किया है। इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन 200MP कैमरा समेत कई जबरदस्त फीचर्स मिलते हैं। दरअसल वीवो ने अपने इस फोन में अब तक का सबसे बड़ा सेंसर इस्तेमाल किया गया है। बता दें कि, इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन के साथ-साथ कंपनी ने Vivo X100s और Vivo X100s Pro भी लॉन्च किया है। ये दोनों फोन करीब एक जैसे फीचर्स के साथ मिलते हैं। ऐसे में इस फोन को खरीदने से पहले इसका रिव्यू जान लें। तो आइए जानते हैं VIVO X100 Ultra के रिव्यू, फीचर्स और कीमत के बारे में विस्तार से:

VIVO X100 Ultra के रिव्यू और फीचर्स (VIVO X100 Ultra Review And Features)

VIVO X100 Ultra के रिव्यू और फीचर्स की बात करें तो इस फोन में कई तगड़े फीचर्स मौजूद हैं। Display के तौर पर वीवो के इस प्रीमियम स्मार्टफोन में 6.78 इंच का LTPO AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 3,000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। इतना ही नहीं इस फोन के डिस्प्ले का रेजलूशन 3200 x 1440 पिक्सल है। इसके अलावा ये फोन इसमें Dolby Vision ko भी सपोर्ट करता है।

वहीं अगर Vivo X100 Ultra Processor की बात करें तो प्रोसेसर के लिए Vivo X100 Ultra में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 फ्लैगशिप प्रोसेसर दिया गया है। Vivo X100 Ultra फोन Android 14 पर बेस्ड OriginOS 4 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। इस फोन के कैमरे भी जबरदस्त हैं, जिसमें डेडिकेटेड कैमरा चिप दिया है।

Vivo X100 Ultra Storage की बात करें तो Vivo X100 Ultra में 16GB RAM और 1TB तक इंटरनल स्टोरेज फीचर दिया गया है। हालांकि, इस फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए एक्सपेंड नहीं किया जा सकता है।

Vivo X100 Ultra battery बैकअप की बात करें तो वीवो का इस स्मार्टफोन में 5,500mAh की दमदार बैटरी दी गई है। इस फोन में 80W वायर्ड और 30W वायरलेस फास्ट चार्जिंग फीचर भी यूजर्स को मिलता है।

Vivo X100 Ultra Camera की बात करें तो वीवो का ये फ्लैगशिप स्मार्टफोन जबरदस्त कैमरा फीचर के साथ आता है। इस फोन में 200MP का मेन कैमरा के साथ इस फोन में 50MP का OIS कैमरा दिया गया है, जो गिंबल स्टेब्लाइजेशन फीचर को सपोर्ट करता है। इतना ही नहीं इस फोन में 50MP का तीसरा अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलता है। वहीं इस फोन में कंपनी द्वारा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का कैमरा दिया गया है। इस फोन के अन्य स्पेसिफिकेशन और फीचर्स भी काफी तगड़े हैं।

Vivo X100 Ultra की कीमत (Vivo X100 Ultra Price):

Vivo X100 Ultra की कीमत (Vivo X100 Ultra Price) की बात करें तो Vivo X100 Ultra की शुरुआती कीमत CNY 6499 यानी करीब 75,000 रुपये है। ये फोन 12GB/16GB RAM और 256GB/512GB/1TB स्टोरेज को सपोर्ट करता है। बता दें कि, कंपनी ने इस फोन को Titanium, White और Gray कलर ऑप्शन में उतारा है।

Anupma Raj

Anupma Raj

Sports Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story