×

Rajasthan Beautiful Hidden Place: यह हैं राजस्थान की अनदेखी जगह जरूर करे विजिट

Rajasthan Beautiful Hidden Places: आप राजस्थान के जयपुर उदयपुर जैसलमेर और बीकानेर जा सकते हैं

Richa Vishwadeepak Tiwari
Published on: 19 March 2024 10:24 AM GMT
Best Places To Visit in Sawai Madhopur
X

Best Places To Visit in Sawai Madhopur (Photos - Social Media)

Rajasthan Beautiful Hidden Places: भारत में घूमने के लिए बहुत सी जगह है लेकिन सबसे ज्यादा अगर कहीं घूमने की जगह है तो वह राजस्थान है जो कि बड़ा राज्य होने के साथ-साथ खूबसूरत प्रांत भी है इस राज्य की खूबसूरती अलग ही जानी जाती है यहां देश और विदेश से लाखों पर्यटक घूमने आते हैं और यहां पर मेहमान नवाजी का लुक उठाते हैं आप राजस्थान के जयपुर उदयपुर जैसलमेर और बीकानेर जा सकते हैं>

रणथंभौर नेशनल पार्क

आप राजस्थान में सबसे बेहतरीन और चर्चित जगह सवाई माधोपुर जा सकते हैं यहां आपको तुरंत मौत नेशनल पार्क घूमने जाना चाहिए या विश्व का प्रसिद्ध नेशनल पार्क है इसमें आपको बाघ देखने को मिलेंगे क्यों किया देश के सबसे अच्छे बाग पार्क में से एक है और यह विलुप्त वनस्पतियों के लिए भी जाना जाता है

Ranthambore National Park


रणथंभौर फोर्ट

आप रणथंबोर फोर्ट भी जा सकते हैं इस ऐतिहासिक फोर्ट का करीब 12 शताब्दी पहले निर्माण कराया गया था इतिहासकारों द्वारा यह कहा जाता है कि यह फोर्ट चौहान शाही परिवार से संबंध रखता है इसे यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर स्थल घोषित किया गया है जो कि पहाड़ों की चोटी पर होने के कारण सैलानियों को काफी ज्यादा पसंद आता है

Ranthambore Fort


हाथी भाटा

इसके अलावा आप शहर से 30 किलोमीटर दूर हाथी भाटा जा सकते हैं जो की लोकप्रिय स्थलों में से एक है बता दे कि इसका इतिहास 12वी शताब्दी का है कई लोगों का मानना है कि हाथी भाटा प्रगति कल और लोग योगिन कल का भी हो सकता है आपको ऐसा देखकर लगता है कि यह हाथी सच में खड़ी है जिस पत्थर काटकर बनाया गया है

Haanthi Bhata


सुनहरी कोठी

इसके अलावा आप सुनहरी कोठी पर जा सकते हैं जिसका निर्माण 1824 में करवाया गया था इसे नवाब आमिर खान द्वारा बनाया गया था लोग इसे सोने की हवेली के नाम से भी जानते हैं

Sunehri kothi


सवाई माधोपुर में घूमने की अन्य जगहें

इसके अलावा आप टोंक सूरवाल झील कचिदा घाटी त्रिनेत्र गणेश मंदिर शिल्पग्राम जमा मस्जिद और श्री महावीर जी मंदिर जा सकते हैं

Richa Vishwadeepak Tiwari

Richa Vishwadeepak Tiwari

Content Writer

मैं रिचा विश्वदीपक तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। 2011 से मैंने इस क्षेत्र में काम की शुरुआत की और विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। साल 2019 से मैंने जर्नलिस्ट के तौर पर अपने सफर को शुरू किया। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट इंडिया/भारत 24, UT रील्स, प्रातः काल, ई-खबरी जैसी संस्थाओं के साथ काम किया है। मुझे नई चीजों के बारे में जानना, लिखना बहुत पसंद हैं , साथ ही साथ मुझे गाना गाना, और नए भाषाओं को सीखना बहुत अच्छा लगता हैं, मैं अपने लोकल भाषा से बहुत प्रभावित हु जिसमे , अवधी, इंदौरी, और बुंदेलखंडी आती हैं ।

Next Story