×

इस दिन करें एक मंत्र का जाप, मिलेगी पितृदोष से मुक्ति,सफल होगा श्राद्ध

suman
Published on: 6 Oct 2018 12:49 AM GMT
इस दिन करें एक मंत्र का जाप, मिलेगी पितृदोष से मुक्ति,सफल होगा श्राद्ध
X

जयपुर: पितृ अमावस्या हिंदुओं के लिए बहुत महत्वपूर्ण दिन कहा गया है। शास्त्रों में अमावस्या को पितरों का दिन कहा गया है। इसलिए इस दिन पितरों के निमित्त किए गए दान-तर्पण, पितृकर्म आदि उन्हें सीधे प्राप्त होते हैं और अपने परिजनों को अच्छे आशीर्वाद प्रदान करते हैं। इस दिन आप एक मंत्र का जाप कर अपने पितरों को मना सकते हैं।

ज्योतिषाचार्य के अनुसार आगामी 9अक्टूबर को पितृ अमावस्या है। इस दिन यदि ही हम कुछ छोटे से उपाय करें तो निसंदेह आपकी समस्याओं का समाधान होगा। दोपहर के समय तांबे के लौटे में जल लेकर और तिल डालकर तर्पण करें। जल की छींटे अपने पर नहीं आने दें।

ये राशि है शनि के कुदृष्टि से मुक्त,आप भी करें ये काम नहीं रहेगा साढ़ेसात का प्रभाव

पितृ अमावस्या को करें यह उपाय

- ब्राह्मण, गरीब, गाय, कुत्ते और कौआ को पूरी-खीर जरूर दें।

- अनाज का, वस्त्र का और जूते चप्पल का दान किसी जरूरतमंद दें।

- पितरों से तर्पण के दौरान प्रार्थना करें कि हमारी सारी पीढ़ी आप को समर्पित है। कोई भूल हुई हो तो क्षमा करें।

- पान के पत्ते पर मिठाई रख कर पीपल पर रख कर आएं और धूप दीप जलाएं।

नीचे लिखे मंत्र को बोलें-

'ॐ पितृ देवाय' का जाप करें या आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करें।

suman

suman

Next Story