×

UP IAS Transfer: यूपी में कई जिलों के बदले गए जिलाधिकारी, यहां देखें पूरी लिस्ट

UP IAS Transfer: उत्तर प्रदेश में सोमवार देर बड़े स्तर आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए। जारी अधिसूचना के अनुसार 19 आईएएस अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है।

Jugul Kishor
Published on: 30 Jan 2024 5:07 AM GMT
UP IAS Transfer
X

UP IAS Transfer (Pic: Social Media)

UP IAS Transfer: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने सोमवार देर रात कई जिलों के जिलाधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया। शासन द्वारा जारी की गई लिस्ट के मुताबिक 8 जिलों के जिलाधिकारी समेत 19 आईएसएस अधिकारियों का तबादला किया है। जानकारी के अनुसार तबादला सूची में ऐसे कई आईएएस अधिकारी शामिल हैं, जो पिछले कई सालों से एक ही जगह पर तैनात थे। सूत्रों के अनुसार आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इन अधिकारियों का तबादला किया गया है। जारी की गई लिस्ट के मुताबिक गाजियाबाद, अलीगढ़, फर्रुखाबाद, रामपुर, जौनपुर, पीलीभीत, और कानपुर नगर के जिलाधिकारी बदले गए हैं।

ट्रांसफर किए गए अधिकारियों की लिस्ट

शासन द्वारा जारी की गई सूची के मुताबिक इंद्र विक्रम सिंह गाजियाबाद के जिलाधिकारी बनाए गए हैं। राकेश सिंह कानपुर नगर के डीएम बनाए गए हैं, जबकि, विशाख जी को डीएम अलीगढ़ बनाया गया है। संजय कुमार सिंह रामपुर के जिलाधिकारी बने हैं और जौनपुर डीएम का पदभार रवींद्र मंदर को सौंपा गया है। वर्तमान डीएम जौनपुर अनुज झा को एसीईओ राज्य निर्वाचन आयोग बनाया गया है। बीके सिंह फर्रुखाबाद के नए जिलाधिकारी बनाए गए हैं। वर्तमान जिलाधिकारी फरुर्खाबाद संजय सिंह रामपुर भेजे गए हैं। श्रम विभाग में तैनात रही निशा आनंद को डीएम अमेठी बनाया गया है। जोगिंदर कुमार पीलीभीत के डीएम बने हैं।

बरेली विकास प्राधिकरण के वीसी मानिकनंदन बनाए गए हैं। मुरादाबाद नगर आयुक्त का पदभार दिव्याशु पटेल को दिया गया है। संजय चौहान नगर आयुक्त मुरादाबाद से नगर आयुक्त सहारनपुर बने हैं। राजेश राय विशेष सचिव गृह को जिलाधिकारी कौशांबी बनाया गया है। जबकि, गजल भारद्वाज नगर आयुक्त सहारनपुर से सचिव यूपी भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड बनाए गए हैं।

Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story