×

Lucknow News: हजारों शिक्षक अभ्यर्थियों ने घेरा विधानसभा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Lucknow News: लखनऊ पुलिस में उस समय हड़कंप मच गया जब अचानक शिक्षक अभ्यर्थियों ने विधानसभा का घेराव कर लिया।

Ashutosh Tripathi
Report Ashutosh TripathiPublished By Shweta
Published on: 18 Aug 2021 11:12 AM GMT
धरना पर बैठे शिक्षक अभ्यर्थियों
X

धरना पर बैठे शिक्षक अभ्यर्थियों 

Lucknow News: लखनऊ पुलिस में उस समय हड़कंप मच गया जब अचानक शिक्षक अभ्यर्थियों ने विधानसभा का घेराव कर लिया। शिक्षक अभ्यर्थियों ने अपनी मांगों को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी और ये सबकुछ तब हुआ जब विधानसभा में मानसून सत्र चल रहा था। मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन फानन प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों को गिरफ्तार करके ईको गार्डेन भेज दिया। अभ्यर्थी और पुलिस में धक्का मुक्की और झड़प भी हुई।

क्या है मामला

69000 शिक्षक भर्ती मामले को लेकर कई अभ्यर्थी राजधानी लखनऊ में बेसिक शिक्षा निदेशालय पर पिछले कई महीनों धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। अभ्यर्थियों की मांग है कि 69000 शिक्षक भर्ती में रिक्त पदों पर उनकी नियुक्ति की जाए। अभ्यर्थी इसी माँग को लेकर पिछले दिनों पानी की टंकी पर भी चढ़ गए थे।

प्रदर्शन पर बैठे शिक्षक अभ्यार्थी (by - Ashutosh Tripathi)

प्रदर्शन कर रहे शिक्षक अभ्यार्थीओं को पुलिस गिरफ्तार करते हुए (by - Ashutosh Tripathi)

प्रदर्शन कर रहे शिक्षक अभ्यार्थियों को समझाते हुए पुलिस (by - Ashutosh Tripathi)

अपने मांग पर अड़े हुए हैं शिक्षक अभ्यार्थी (by - Ashutosh Tripathi)

पुलिस शिक्षक अभ्यार्थियों को कोशिश में लगी हुई (by - Ashutosh Tripathi)

विधानसभा का घेराव कर कर बैठे हुए शिक्षक अभ्यार्थी (by - Ashutosh Tripathi)


Shweta

Shweta

Next Story