×

Azamgarh news : हवाला कारोबारी मोहम्मद अंजर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 65 लाख रुपए की संपत्ति कुर्क

Azamgarh news : प्रदेश के आजमगढ़ की जहानागंज पुलिस ने रविवार को जिला मजिस्ट्रेट विशाल भारद्वाज के निर्देश पर डी-238 के गैंग लीडर अब्दुल मन्नान के सहयोगी मो. अंजर की हवाला कारोबार से अर्जित की गई 65 लाख रुपए की चल संपत्ति कुर्क की है।

Shravan Kumar
Published on: 5 May 2024 3:41 PM GMT
Azamgarh news : हवाला कारोबारी मोहम्मद अंजर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई,  65 लाख रुपए की संपत्ति कुर्क
X

Azamgarh news : प्रदेश के आजमगढ़ की जहानागंज पुलिस ने रविवार को जिला मजिस्ट्रेट विशाल भारद्वाज के निर्देश पर डी-238 के गैंग लीडर अब्दुल मन्नान के सहयोगी मो. अंजर की हवाला कारोबार से अर्जित की गई 65 लाख रुपए की चल संपत्ति कुर्क की है। इसमें 50 लाख रुपए नकद व एक 14.80 लाख रुपये की हुंडई क्रेटा कार शामिल है। बता दें कि हवाला मामले में ही 15 दिन पहले अब्दुल मन्नान को जमानत मिली थी।

शहर कोतवाली के ककरहटा निवासी अब्दुल मन्नान के ऊपर थाना मुबारकपुर में मारपीट, हत्या का प्रयास व हवाला कारोबार का मुकदमा दर्ज है। उसके गैंग को पुलिस ने डी-238 कोड से रजिस्टर्ड किया। उसने अपने गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर अपराध करते हुए अवैध रूप से अर्जित धन से अपने नाम कार खरीदी थी। कार की कीमत 14.80 लाख रुपए है। पुलिस ने गैंगस्टर की भी कार्रवाई की थी।

डीएम ने दिया था संपत्ति कुर्क करने का आदेश

शहर कोतवाली के ककरहटा निवासी अंजर भी हवाला कारोबार करता था, यह गैंग का सक्रिय सदस्य है। गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर हवाला कारोबार कर अवैध रूप से नकद धनराशि 50 लाख रुपए अर्जित किया था। पुलिस की रिपोर्ट पर डीएम ने तीन मई को संपत्ति कुर्क करने का निर्देश दिया था।

थाना प्रभारी जहानागंज कृष्ण कुमार गुप्ता ने बताया कि नकदी व कार को जब्त किया गया है। इसके पहले पुलिस ने जिले में चोरी और हवाला कारोबार से जुड़े तीन गैंग को पंजीकृत किया था। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि पहला गैंगसरायमीर थाने से प्रिंस कुमार निवासी बर्सेपुर थाना दीदारगंज गैंग के नाम से सूचीबद्ध किया गया, जिसे डी 237 कोड नंबर दिया गया। यह गैंग बाइक और महेशी चोरी की घटनाओं को अंजाम देता है। इस गैंग के सदस्य के रूप में प्रदीप निवासी सैदमुईया थाना गंभीरपुर को चिन्हित किया गया।

बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देता है गैंग

दूसरा गैंग भी सरायमीर थाने में पंजीकृत किया गया। इसे अब्दुल मन्नान निवासी ककरहटा थाना कोतवाली गंगनम और दी 238 नंबर दिया गया, यह बैंक फर्जी आधार कार्ड का उपयोग कर हवाला कारोबार से जुड़ा है। मुबारकपुर थाने में अबू ओसामा उर्फ अबूशमा निवासी इस्लामपुरा को तीसरे गैंग के नाम से पंजीकृत करते हुए डी 239 नंबर दिया गया है। यह गैंग बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देता है।

Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story