×

Azamgarh News: ब्लॉक कर्मचारियों ने बीडीओ पर लगाया उत्पीड़न का आरोप, किया कार्य बहिष्कार

Azamgarh News: ग्राम विकास अधिकारी संघ के अध्यक्ष दुर्गा राय ने बताया कि खंड विकास अधिकारी द्वारा स्थलीय सत्यापन के दौरान सचिव सभाराम वर्मा के अशिष्ट शब्दों का प्रयोग करते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग किया जो निंदनीय है।

Shravan Kumar
Published on: 8 May 2024 12:53 PM GMT
Azamgarh News
X
बीडीओ के खिलाफ प्रदर्शन करते ब्लॉक कर्मचारी (Pic:Newstrack)

Azamgarh News: जनपद के विकास खंड कोयलसा के खंड विकास अधिकारी पर उत्पीड़न करने व धन उगाही करने का आरोप लगाते हुए सामूहिक रूप से ब्लॉक के ग्राम पंचायत सचिव, रोजगार सेवकों और मनरेगा कर्मियों ने कार्य बहिष्कार कर विरोध जताया। मुख्य विकास अधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर इस मामले में उचित कार्यवाही की मांग की। मुख्य विकास अधिकारी को दिए प्रार्थना पत्र में ग्राम पंचायत सचिवों का आरोप है कि खंड विकास अधिकारी द्वारा जांच के नाम पर अनावश्यक रूप से परेशान किया जाता है और निलंबित करने की धमकी दी जाती है। इसके साथ ही अभद्र भाषा का प्रयोग किया जाता है।

खंड विकास अधिकारी द्वारा किया जा रहा उत्पीड़न

ग्राम विकास अधिकारी संघ के अध्यक्ष दुर्गा राय ने बताया कि खंड विकास अधिकारी द्वारा स्थलीय सत्यापन के दौरान सचिव सभाराम वर्मा के अशिष्ट शब्दों का प्रयोग करते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग किया जो निंदनीय है। विकास खंड के सभी कर्मचारियों का खंड विकास अधिकारी द्वारा उत्पीड़न किया जा रहा है। धन उगाही के लिए दबाव बनाया जा रहा है। इसलिए सभी कर्मचारियों सामूहिक रूप से कार्य बहिष्कार कर विरोध जताया। संगठन द्वारा मुख्य विकास अधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की गई है।

ये लोग रहे मौजूद

इस अवसर पर ग्राम पंचायत अधिकारी संघ अध्यक्ष आशीष सिंह, धनंजय यादव, देवेंद्र तिवारी, अभिषेक मिश्रा, आलोक यादव, गौरव सिंह, आलोक कुमार, केशव यादव, पंकज कुमार, सभाराम वर्मा, राजेश वर्मा, अजय यादव, प्रदीप कुमार सिंह, संदीप यादव तमाम लोग मौजूद रहे। इस तरह की घटनाओं से ब्लॉक में अक्सर कर्मचारियों का उत्पीड़न किया जाता है। तमाम ब्लॉक ऐसे हैं जहां भ्रष्टाचार फैला हुआ है। ब्लॉक में परिवार रजिस्टर की नकल लेने में बिना दक्षिणा दिए नकल मिलती नहीं है। आम जनता नकल लेने के लिए परेशान रहती है। ब्लॉक के कर्मचारी शासन की जीरो टालरेंस नीति को फेल कर दे रहे हैं।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story